जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy Note 20 FE, कम दाम में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
सैमसंग के इस फोन में में S-पेन का सपॉर्ट और बेसिक नोट फीचर्स दिए होंगे. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है.
टेक कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S20 FE लॉन्च किया था. वहीं अब सैमसंग Galaxy Note 20 स्मार्टफोन का भी फैन एडिशन लाने की तैयारी कर रहा है. इस फोन सैमसंग ब्राजील की वेबसाइट पर देखा गया है. माना जा रहा है कि ये फोन जल्द ही बाजार में लॉन्च होगा.
मिलेंगे बढ़िया फीचर्स Galaxy Note 20 Fan Edition के ज्यादा स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं, हालांकि पिछले लॉन्च के हिसाब से यह Samsung Galaxy S20 FE के जैसा हो सकता है. इस फोन में में S-पेन का सपॉर्ट और बेसिक नोट फीचर्स दिए होंगे. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन सस्ते दामों में लॉन्च किया जा सकता है.
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली होगी बैटरी Galaxy Note 20 Fan Edition में 120Hz 1080p AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में प्लास्टिक का रियर पैनल मिल सकता है. माना जा रहा है कि फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी दी जा सकती है. Fan Edition डिवाइस के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर बेस्ड हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Festival Sale: Flipkart और Amazon पर सस्ते दामों में मिल रहे ये महंगे स्मार्टफोन, जानें क्या हैं ऑफर्स 8 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ AVITA Liber V14 R5 लैपटॉप, Lenovo से होगा मुकाबला