नई दिल्लीः साउथ कोरियन स्मार्टफोन जाइन्ट सैमसंग का नया मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 8 का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है 23 अगस्त को इस स्मार्टफोन का कंपनी की ओर से औपचारिक ऐलान किया जाएगा. लेकिन उससे पहले ही गैलेक्सी नोट 8 के स्पेसिफिकेशनम और कीमत सामने आ गई है. टिपस्टर इवान ब्लास ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है और दावा किया है कि ये गैलेक्सी नोट 8 है साथ ही एक लिंक दिया गया है जिसमें इस सैमसंग फ्लैगशिप के स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी दी गई है.


 


लीक तस्वीर की मानें तो आने वाला गैलेक्सी नोट 8 काफी कुछ गैलेक्सी S8 सीरीज जैसा ही दिखता है. इसकी मेटल बॉडी में डुअल रियर कैमरा नजर आ रहा है जो इसे गैलेक्सी S8 सीरीज से थोड़ा अलग बनाता है.


इस रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी नोट IP68 सर्टिफायड होगा जिसका मतलब है कि ये वाटर रेसिस्टेंट होगा. नया नोट फैबलेट 6.3 इंच की स्क्रीन होगी.इसकी रिजॉल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सल होगी. इसके अलावा इसका एक्सपेक्ट रेशियो 18.5:9 हो सकता है. ये लगभग बेजल लेस स्मार्टफोन होगा.


इसमें कंपनी का प्रोसेसर Exynos 8895 SoC दिया होगा साथ ही 6 जीबी रैम दी गई होगी. कैमरा गैलेक्सी नोट 8 की सबसे बड़ी खासियत में से एक होगा. इसमें 12 मेगापिक्सल+ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होगा जो f/2.4 अपर्चर और 2X जूम के साथ आएगा. इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है.


खबर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 3,300mAh की बैटरी होगी. इसके अलावा ये टाइप-सी पोर्ट सपोर्टिव होगा.


कीमत


सैमसंग के गैलेक्सी नोट8 की कीमत 999 यूरो लगभग 76,000 रुपये हो सकती है. हालांकि ये कितनी सही है ये जानने के लिए आपको 23 अगस्त का इंतजार करना होगा.