नई दिल्ली: सैमसंग ने एक बार फिर अपने पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में कटौती की है. फोन को 67,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन इसके तुरंत बाद अगस्त के महीने में फोन की कीमत में 12,000 रुपये की कटौती की गई थी. लेकिन अब एक बार फिर डिवाइस की कीमत में 13,000 रुपये की कटौती की गई है. यूजर्स अब स्मार्टफोन को 42,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. नई कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए उपलब्द होगी. कंपनी ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है जो 3,628 रुपये प्रति महीने की दर से है. इसके साथ यूजर्स को पेटीएम की तरफ से 1000 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं.


फोन के स्पेक्स


बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था. रियर कैमरे में 12 मेगापिक्सल का सेंसर और वहीं सेकेंडरी कैमरे में टेलीफोटो लेंस की सुविधा दी गई थी. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का क्वाड HD+ सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है जो 2960x1440 पिक्सल्स के साथ आता है. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुविधा दी गई है तो वहीं फोन एंड्रॉयड नोगॉट पर काम करता है. फोन में एग्जिनॉस 8895 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.


फैबलेट में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेशियल रिकॉग्निशन और आइरिस स्कैनर की सुविधा दी गई है. साथ में सैमसंग पे का भी सपोर्ट दिया गया है. डिवाइस में 3300mAh की बैटरी दी गई है.