12 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग Galaxy Note 8
12 सितंबर को दुनिया का सबसे अवटेड फ्लैगशिप एपल आईफोन 8 लॉन्च होगा और इस बीच साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने नए फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च करने का मन बना लिया है.
नई दिल्लीः 12 सितंबर को दुनिया का सबसे अवटेड फ्लैगशिप एपल आईफोन 8 लॉन्च होगा और इस बीच साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने नए फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च करने का मन बना लिया है. सैमसंग 12 सितंबर को नई दिल्ली में एक इवेंट करने वाली है. उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी हालिया लॉन्च स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट उतारेगी.
जहां एक ओर आईफोन 8 को एपल अमेरिका स्थित कूपरटिनो में लॉन्च करेगी वहीं नोट 8 नई दिल्ली में भारतीय यूजर्स के लिए उतारा जाएगा. हालांकि सैमसंग के इवेंट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन पूरी उम्मीद है कि नोट 8 इस दिन लॉन्च किया जाना है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है जो इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है. इसकी स्क्रीन सुपर AMOLED है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल दी गई है. डिस्प्ले को मजबूत बनाने के लिए सैमसंग ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है. ये IP68 सर्टिफाइड फोन है जिसका मतलब है कि ये वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंट है. इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही 6 जीबी की रैम भी दी गई है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसका 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी तीन वैरिएंट आएंगा.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो गैलेक्सी नोट 8 में 12 मेगापिक्सल का दो रियर कैमरा है जो डुअल पिक्सल टैक्नोलॉजी और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है. ये फ्लैगशिप एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस पर चलेगा.
गैलेक्सी नोट 8 में 3300mAh की बैटरी दी गई है. इसमें टाइप -सी पोर्ट दिया गया है साथ ही ये वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.
कीमत अमेरिका में गैलेक्सी नोट 8 की कीमत $930 (लगभग 59,000 रुपये) रखी गई है. वहीं यूके में इसकी कीमत £869 (लगभग 71,000 रुपये) रखी गई है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत क्या होगी इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.