आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy Note 9: S पेन से लेकर ब्लूटूथ और 4000mAh की बैटरी, अब तक हमने क्या जाना?
फोन इंफिनिटी डिस्प्ले और बेजेल लेस फीचर के साथ आएगा.
नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया और फोन आज रात 8:30 बजे पूरी तरह से लॉन्च होने के लिए तैयार है. गैलेक्सी नोट 9 का इवेंट न्यूयॉर्क में होगा. सैमसंग इस लॉन्च के साथ साल का दूसरा फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करेगा. हमेशा से ये देखा गया है कि नोट सीरीज के स्मार्टफोन्स ने एपल आईफोन के सीरीज को टक्कर दिया है जो इस साल सितंबर के महीने में लॉन्च होगा.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को पहले से सी हुवावे और शाओमी जैसे स्मार्टफोन्स ब्रैंड्स से टक्कर मिल रही है. गैलेक्सी एस9 ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जितना कंपनी को उम्मीद थी लेकिन अब माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 मार्केट में धमाका कर सकता है. गैलेक्सी नोट 9 की अगर कीमत की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन 70,000 रुपये के करीब हो सकता है. इसको लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. जिसमें ये कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में कमाल कर सकता है.
Change is coming this August 9th, 2018. RT or ❤️ this tweet to receive reminder about our #Unpacked livestream. pic.twitter.com/4MTztAXFJH
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) August 3, 2018
फोन का डिजाइन और डिस्प्ले
गैलेक्सी नोट 9 के अगर डिजाइन की बात करें तो फोन का डिजाइन नोट 8 की तरह हो सकता है. फोन का डिस्प्ले 6.4 इंच का हो सकता है जो SAMOLED डिस्प्ले और 2के रेजॉल्यूशन के साथ आ सकता है. ये फोन इंफिनिटी डिस्प्ले और बेजेल लेस फीचर के साथ आएगा. स्मार्टफोन वॉटर रसिस्टेंट और डस्ट रसिस्टेंट के साथ आएगा. फोन में यूएसबी टाइप सी की सुविधा दी जाएगी. एक और डिजाइन की अगर बात की जाए तो फोन में एस पेन की भी सुविधा दी जा सकती है. बताया जा रहा है कि फोन का एस पेन ब्लू या फिर गोल्ड करल ऑप्शन में आ सकता है .
स्पेसिफिकेशन
फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं फोन में 8 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा. फोन का बेस वर्जन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. स्टोरेज के मामले में सैमसंग 1 टीबी का स्टोरेज का ऑप्शन दे सकता है.
फोन का कैमरा
सैमसंग डुअल अपर्चर सिस्टम लेकर आएगा. फोन के कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 12+12MPका रियर कैमरा गिया जाएगा. वही अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. नोट 9 आइरिस स्कैनर के साथ आएगा. हालांकि फोन आईफोन X की तरह 3 डी स्कैनिंग की भी सुविधा दी जा सकती है.
बैटरी और S पेन
नोट 9 में बड़ी बैटरी यानी की 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. हालांकि पिछले वर्जन में यही चीज 3300mAh की दी गई थी. स्मार्टफोन में इस बार फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी जाएगी. इस बार एस पेन ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी के साथ आएगा. एस पेन की मदद से आप उसे रिमोट कंट्रोल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.