नई दिल्ली: कुछ घंटे पहले ही सैमसंग ने अपना सबसे पॉवरफुल फैबलेट डिवाइस गैलेक्सी नोट 9 को लॉन्च किया. फोन को न्यूयॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च किया गया. सैमसंग इंडिया ने अब डिवाइस की कीमत का खुलासा कर दिया है. हैंडेसट को कंपनी की शॉपिंग वेबसाइट पर दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत ठीक सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की तरह ही है.
फोन की कीमत
हैंडसेट को वेबसाइट पर 67,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. वहीं 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं जिसमें मिडनाइट ब्लैक, ओशियन ब्लू और मेटालिक कॉपर शामिल हैं. फिलहाल डिवाइस को प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
फोन पर ऑफर
स्मार्टफोन अपग्रेड प्रोग्राम के तहत आप पुराने सैमसंग हैंडसेट को बेचकर नया गैलेक्सी नोट 9 डिवाइस खरीद सकते हैं. लिस्ट में Galaxy Note 8, S8, S7 Edge, S7, S6 Edge+, S6 Edge, S6, A9 Pro, A8+, A7 (2017), A7 (2016), A5 (2017), A5 (2016), J7 Max, J7 Pro, On Max, C7 Pro, C9 Pro, iPhone X, 8 Plus, 8, 7 Plus, , iPhone 7, 7s Plus, 6s, 6 Plus, iPhone 6, OnePlus 5T, OnePlus 5, OnePlus 3T और OnePlus 3. जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं. जिन्हें आप एक्सचेंज कर नया नोट 9 ले सकते हैं.
वहीं यूजर्स को फोन खरीदने पर नया गियर स्पोर्ट वियरेबल भी मिलेगा जिसकी कीमत 4,999 रुपये है. जबकि HDFC क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 6,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. साथ में नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा दी जा रही है जिसकी शुरूआत 5657.57 रुपये प्रति महीने से शुरू हो रही है.
फोन का स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस UI पर काम करता है जिसमें 2.7 GHz 64 बिट ऑक्टा कोर एग्जिनॉस 9810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड QHD+ डिस्प्ले है तो वहीं फोन की बैटरी 4000mAh की है. फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है तो वहीं बैक में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर. फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.