नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 + सैमसंग के जरिए लॉन्च होने वाले दो शादार फोन्स हैं. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से गैलेक्सी नोट 9 को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. हैंडसेट को लेकर पिछले कई हफ्तों में कई लीक्स सामने आए हैं. वहीं अगर डिजाइन की बात करें तो फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की जगह को लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही हैं. पिछेल हफ्ते की लीक के अनुसार ये कहा गया है कि गैलेक्सी नोट 9 गैलेक्सी नोट 8 से ज्यादा अलग नहीं होगा. तो वहीं अब ये भी कहा जा रहा है फिंगरप्रिंट सेंसर के पोजीशन में भी बदलाव किया जाएगा.
आइस यूनिवर्स टिप्सटर के जरिए इस लीक का खुलासा हुआ है जिसमें ये कहा गया है कि गैलेक्सी नोट 9 के पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. हालांकि सैमसंग ने फिंगरप्रिंट स्कैनर का पोजिशन जरूर बदला है लेकिन कैमरे में कोई बदलाव नहीं किया है.
फीचर्स
फीचर्स की अगर बात करें तो गैलेक्सी नोट 9 में बॉटम लेफ्ट एड्ज पर एक अनजान बटन भी दिया गया है. ये बटन क्यों और किस चीज के लिए दिया गया है इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं सैमसंग ने ये भी कहा है कि वो एक डेडिकेटेड कैमरा शटर की भी दे सकता है. लेकिन इसका फंक्शन क्या होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं.
फिंगरप्रिंट सेंसर और अनजान बटन के अलावा सैमसंग नोट 9 का डिजाइन भी उसके पिछेल मॉडल की तरह ही होगा. वहीं अगर लीक की बात करें तो गैलेक्सी नोट 9 को 9 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है जो 6.4 इंच के सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ आएगा तो वहीं फोन में 18:5:9 का एस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा. वहीं दूसरी स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो फोन में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी, बिक्सबी 2.0. क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845/ एक्सिनॉस 9810 SoC, और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो भी दिया जाएगा.