नई दिल्ली: टेक जाइंट सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन तय समय से पहले ही जुलाई महीने में लॉन्च कर सकता है. इससे पहले दावा किया जा रहा था कि सैमसंग का नोट 9 स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च होगा. लेकिन S9 और S9 Plus की सेल में कमी आने की वजह से सैमसंग नोट 9 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता है.


इसके अलावा इंडस्ट्री ऑफिशियल्स का मानना है कि नोट 9 को जुलाई में लॉन्च करने की एक वजह सितंबर में एपल के नए आईफोन्स का आना भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग ने 6.38 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का प्रोडक्शन अप्रैल में ही शुरू कर दिया था. वहीं बात अगर नोट 8 की करें तो उसका प्रोडक्शन जून में शुरू हुआ था. इतना ही नहीं चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने भी नोट 9 स्मार्टफोन को सर्टिफाइड कर दिया है.


इंडस्ट्री ऑफिशियल्स का मानना ये भी है कि अगले साल से भी सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को जल्दी लॉन्च करना चाहता है. अगले साल सैमसंग अपने S सीरीज के स्मार्टफोन की 10वीं सालगिरह भी मनाने जा रहा है. इसलिए ये भी माना जा रहा है कि सैमसंग के स्मार्टफोन्स में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.


हालांकि सैमसंग की ओर से अभी तक नोट 9 स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. पर लीक में यह दावा किया जा रहा है कि नोट 9 स्मार्टफोन में 6.38 का डिस्प्ले और 4000mAh की बैटरी होगी. स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर होने की बात भी सामने आई है.