नई दिल्ली: साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक जाएंट सैमसंग ने अपना लेटेस्ट फैबलेट सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 न्यूयॉर्क में हाल ही में हुए इवेंट में लॉन्च किया था. 7वां जेनरेशन नोट डिवाइस एक अलग तरह के S पेन स्टाइलस के साथ आता है. फोन 6.4इंच के QHD+ सुपर एलोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. सैमसंग ने अपने लॉन्च के दौरान ये ऐलान किया था कि गैलेक्सी नोट 9 चार कलर वेरिएंट में आएगा जिसमें ब्लैक, कॉपर, पर्पल और ओशियन ब्लू शामिल है. तो जिन लोगों को सोना पसंद है उनके लिए यहां कुछ खास है.


कावियर एक रुसी कंपनी है जो स्मार्टफोन के फाइन गोल्ड एडिशन के साथ आई है. एडिशन में 1 किलो फाइन सोना है जो 999.9 है. ये सोना रियर पैनल पर दिया गया है. हालांकि फोन का स्पेसिफिकेशन और डिजाइन बिलकुल एक जैसा है. फोन की कीमत 40.6 लाख रुपये है जो 128 जीबी वेरिएंट के साथ आता है तो वहीं 256 जीबी वेरिएंट के लिए 40.8 लाख देने पड़ेंगे.


फोन का स्पेसिफिकेशन


सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस UI पर काम करता है जिसमें 2.7 GHz 64 बिट ऑक्टा कोर एग्जिनॉस 9810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड QHD+ डिस्प्ले है तो वहीं फोन की बैटरी 4000mAh की है. फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है तो वहीं बैक में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर. फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.