एक्सप्लोरर
Advertisement
Samsung Galaxy Note 9 हुआ लॉन्च, ये हैं फोन के 5 अहम फीचर्स
नोट सीरीज में इस बार बड़ी बैटरी, ज्यादा स्टोरेज और बेहतर कैमरा दिया गया है तो वहीं फोन के साथ में S पेन की भी सुविधा दी गई है.
नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को न्यूयॉर्क में लॉन्च करने के बाद अब भारत में इस फोन का ऐलान कर दिया गया है कि स्मार्टफोन को भारत में 67,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा. नोट सीरीज में इस बार बड़ी बैटरी, ज्यादा स्टोरेज और बेहतर कैमरा दिया गया है तो वहीं फोन के साथ में S पेन की भी सुविधा दी गई है. तो चलिए नजर डालते हैं गैलेक्सी नोट 9 के पांच सबसे बेहतरीन फीचर्स पर.
गैलेक्सी नोट 9 और S पेन
इस फोन का हाइलाइट ही इसका S पेन है. अभी तक कोई भी स्मार्टफोन स्टायलस पेन के साथ इतना सफल नहीं हो पाया है. सैमसंग ने इस डिवाइस को और पॉपुलर बनाने के लिए और भी नए फीचर्स एड किए हैं. S पेन में अब ब्लूटूथ की सुविधा दी जा रही है. जहां यूजर्स एक बटन की मदद से कई सारे काम कर पाएंगे. वहीं फोन का कैमरा भी अब इस पेन की मदद से कंट्रोल हो पाएगा. पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में भी आप इस पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे प्ले या रोक सकते हैं.
आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कैमरा (AI)
गैलेक्सी एस9 सीरीज की तरह ही सैमसंग ने नोट 9 के कैमरे में डुअल अपर्चर फीचर का इस्तेमाल किया है. इसका मतलब ये हुआ कि जब कैमरे की बात हो तो सैमसंग ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रहा है. नोट 9 कैमरा अब फोटो में मौजूद चीजों को भी पहचान लेगा जिमसें सब्जेक्ट मौजूद हैं. बता दें कि फोन के कैमरे की मदद से अब 20 कैटेगरी में बांटा जा सकेगा. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप किसी खाने की तस्वीर लेते हैं तो कैमरा तस्वीर को सही तरीके से पहचान कर ये बता देगा कि उसमें कितने रंगों का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरे का एक और फीचर फ्लॉ डिटेक्शन है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर फोटो लेते समय कुछ गलत होगा तो स्मार्टफोन आपको जानकारी दे देगा. तो अगर आपका पिक्चर ब्लर या फिर आपकी आंखे बंद होगी तो नोट 9 आपको बता देगा कि फोटो में कुछ गलती है.
बैटरी
इस बार नोट सीरीज में एक अहम बदलाव किया गया है जिसमें नोट 9, 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. जो अभी तक किसी नोट स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा है. सैमसंग ने अपने बैटरी को यानी की नोट 8 में जो बैटरी 3300mAh की थी वो अब 4000mAh की है.
512 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड
नोट 9, 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है तो वहीं दोनों वेरिएंट में 512 जीबी का स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है. बता दें कि नोट 9 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 1 टीबी के स्टोरेज के साथ आता है. हालांकि सैमसंग 512 जीबी का एसडी कार्ड भी बनाने की बात कर रहा है. सैमसंग ने अपने स्टोरेज को 64 जीबी से बढ़ाकर 128 जीबी कर दिया है जो यूजर्स के लिए एक खुशी की खबर है.
डेक्स का सपोर्ट
नोट 9 बिजनेस यूजर्स पर भी फोकस कर रहा है जो पीसी स्टाइल अनुभव देगा. इसके लिए यूजर्स को सैमसंग का एक और डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा जो सैमसंग डेक्स है. यूजर्स इसकी मदद से प्रेजेंटेशन, एडिट फोटो और दूसरी चीजें कर सकते हैं वो भी फुल मॉनिटर की मदद से. यूजर्स को इसके लिए HDMI टाइप सी यूएसबी एडेप्टर का इस्तेमाल करना होगा जिससे वो नोट 9 और मॉनिटर को कनेक्ट कर एक डेस्कटॉप का अनुभव पा सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement