गैलेक्सी नोट 9 और S पेन
इस फोन का हाइलाइट ही इसका S पेन है. अभी तक कोई भी स्मार्टफोन स्टायलस पेन के साथ इतना सफल नहीं हो पाया है. सैमसंग ने इस डिवाइस को और पॉपुलर बनाने के लिए और भी नए फीचर्स एड किए हैं. S पेन में अब ब्लूटूथ की सुविधा दी जा रही है. जहां यूजर्स एक बटन की मदद से कई सारे काम कर पाएंगे. वहीं फोन का कैमरा भी अब इस पेन की मदद से कंट्रोल हो पाएगा. पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में भी आप इस पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे प्ले या रोक सकते हैं.
आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कैमरा (AI)
गैलेक्सी एस9 सीरीज की तरह ही सैमसंग ने नोट 9 के कैमरे में डुअल अपर्चर फीचर का इस्तेमाल किया है. इसका मतलब ये हुआ कि जब कैमरे की बात हो तो सैमसंग ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रहा है. नोट 9 कैमरा अब फोटो में मौजूद चीजों को भी पहचान लेगा जिमसें सब्जेक्ट मौजूद हैं. बता दें कि फोन के कैमरे की मदद से अब 20 कैटेगरी में बांटा जा सकेगा. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप किसी खाने की तस्वीर लेते हैं तो कैमरा तस्वीर को सही तरीके से पहचान कर ये बता देगा कि उसमें कितने रंगों का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरे का एक और फीचर फ्लॉ डिटेक्शन है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर फोटो लेते समय कुछ गलत होगा तो स्मार्टफोन आपको जानकारी दे देगा. तो अगर आपका पिक्चर ब्लर या फिर आपकी आंखे बंद होगी तो नोट 9 आपको बता देगा कि फोटो में कुछ गलती है.
बैटरी
इस बार नोट सीरीज में एक अहम बदलाव किया गया है जिसमें नोट 9, 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. जो अभी तक किसी नोट स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा है. सैमसंग ने अपने बैटरी को यानी की नोट 8 में जो बैटरी 3300mAh की थी वो अब 4000mAh की है.
512 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड
नोट 9, 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है तो वहीं दोनों वेरिएंट में 512 जीबी का स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है. बता दें कि नोट 9 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 1 टीबी के स्टोरेज के साथ आता है. हालांकि सैमसंग 512 जीबी का एसडी कार्ड भी बनाने की बात कर रहा है. सैमसंग ने अपने स्टोरेज को 64 जीबी से बढ़ाकर 128 जीबी कर दिया है जो यूजर्स के लिए एक खुशी की खबर है.
डेक्स का सपोर्ट
नोट 9 बिजनेस यूजर्स पर भी फोकस कर रहा है जो पीसी स्टाइल अनुभव देगा. इसके लिए यूजर्स को सैमसंग का एक और डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा जो सैमसंग डेक्स है. यूजर्स इसकी मदद से प्रेजेंटेशन, एडिट फोटो और दूसरी चीजें कर सकते हैं वो भी फुल मॉनिटर की मदद से. यूजर्स को इसके लिए HDMI टाइप सी यूएसबी एडेप्टर का इस्तेमाल करना होगा जिससे वो नोट 9 और मॉनिटर को कनेक्ट कर एक डेस्कटॉप का अनुभव पा सकते हैं.