नई दिल्लीः स्मार्टफोन बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने ‘Galaxy Note 20 ’ और ‘Fold 2’ फोन्स को बुधवार को लॉन्च किया है. अब इन फोन्स के जल्द ही भारतीय मार्केट में आने की संभावना है. सैमसंग के अनुसार वह Galaxy Note 20 series और टैब एस 7 प्रोडक्ट्स को 21 अगस्त से दुनिया के कुछ मार्केट में उतारेगी. भारत में यह कब तक आएंगे अभी कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि ये प्रोडेटक्ट्स अगस्त में ही भारतीय मार्केट में आ सकते हैं. कंपनी के अनुसार Galaxy Note 20 में कई अच्छे फीचर्स दिए हैं. Samsung Galaxy Note 20 के स्पेसिफिकेशन और कीमत इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर है. अमेरिका में इसकी कीमत 999 डॉलर (लगभग 75,400 रुपए) रखी गई है. कैमरा और बैटरी फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 12MP+64MP+12MP लेंस होंगे, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 4300mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है. [mb]1596733077[/mb] Samsung Galaxy Note 20 Ultra के स्पेसिफिकेशन और कीमत इस फोन में 6.9 इंच का WQHD डिस्प्ले मिलेगा जोकि डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले से लैस है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8 जीबी, 12 जीबी रैम और 128, 256, 512 जीबी की स्टोरेज के ऑप्शन हैं. अमेरिका कीमत 1299 डॉलर (लगभग 97,500 रुपए) रखी गई है. कैमरा और बैटरी फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 108MP+12MP+12MP लेंस शामिल होगा. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. साथ ही इस फोन में एस-पेन स्टायलस भी दिया गया है. Motorola Edge+ से होगा मुकाबला सैमसंग के इस फोन का मुकाबला Motorola Edge+ से माना जा रहा है. इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और Time-of-Flight सेंसर दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन की कीमत करीब 75000 रुपये तक है. यह भी पढ़ें- अब आधार कार्ड की अपडेट हिस्ट्री ऑनलाइन पता करना हुआ आसान, जानिए ये है तरीका अब अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज, WhatsApp लेकर आ रहा ये खास फीचर