नई दिल्लीः सैमसंग ने पिछले हफ्ते हरी अपना कैमरा सेंट्रिक फैबलेट गैलेक्सी On मैक्स भारत में लॉन्च किया था और आज इस स्मार्टफोन की बिक्री गई शुरु होगी. रात 11.59 पर इसकी बिक्री शुरु होगी. इसकी कीमत 16,900 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.



क्या है गैलेक्सी On Max में खास


सैमसंग गैलेक्सी On मैक्स डुअल सिम स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नॉगट पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की स्क्रीन की गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक MTK P25 SoC प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है.


कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी On मैक्स में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/1.9 अपर्चर लेंस का साथ आता है वहीं फ्रंट कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि ये लो लाइट में भी जबरदस्त तस्वीर ले सकता है.


इसकी इनबिल्ट मैमोरी 32 जीबी है जिसे बढ़ा कर 256 जीबी किया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, आडियो जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 4G VoLTE जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है.


सैमसंग गैलेक्सी On मैक्स में होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही ये फोन सैमसंग पे मिनी सपोर्ट करता है.