भारत में लॉन्च हुआ Galaxy On Nxt का 16GB वेरिएंट, कीमत महज ₹10,999
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी On Nxt का 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर किया है. इसकी कीमत भारत में 10,999 रुपये रखी गई है.
नई दिल्लीः सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी On Nxt का 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर किया है. इसकी कीमत भारत में 10,999 रुपये रखी गई है. इसका 16 जीबी स्टोरेज मॉडल एक्सक्लुसिवली फ्लिपकार्ट पर तीन जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
अगर आप ये गैलेक्सी On Nxt का वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 3 से 5 जनवरी के बीच चल रही मोबाइल बोनांजा सेल से खरीदते हैं तो आपको ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये कीमत में मिलेगा.
गैलेक्सी On Nxt के 32 जीबी वेरिएंट को अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था. इस वेरिएंट में स्टोरेज को छोड़कर बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं.
इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080X1920 है. 2.5D के साथ इस फोन में गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर 1.6GHz प्रोसेसर साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है.
इस स्मार्टफोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. गैलेक्सी On Nxt डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही ये फोन एचडी वीडियो रिकर्डिंग करता है.
3300mAh की बैटरी वाला ये स्मार्टफोन 21 घंटे का टॉकटाइम देता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ, यूएसबी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.