नई दिल्लीः सैमसंग इंडिया के नए स्मार्टफोन 'ON6' की बिक्री एक्सक्लूसिव रुप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 4जीबी रैम और 64जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,000 रुपये होगी.
सैमसंग On6 में सुपर एमोलेड इनफनिटी स्क्रीन होगी. इस फोन के साथ कंपनी चैट ओवर वीडियो फीचर उतार सकती है. चैट ओवर फीचर में यूजर वीडियो चैट के साथ पोन के अन्य काम कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी On6 सैमसंग के एक्जीनोज़ प्रोसेसर के साथ आएगा.
इस साल जनवरी में कंपनी ने On सीरीज का बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी On7 लॉन्च किया था. ये मेटल यूनीबॉडी वाले सैमसंग गैलेक्सी On7 प्राइम में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जो 1080x1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी स्टोरेज एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकती है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ओएस पर चलता है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो गैलेक्सी On7 प्राइम में 13 मेगापपिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि सैमसंग का ये बजट स्मार्टफोन सैमसंग पे सपोर्टिव है.
कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm जैक शामिल हैं. फोन का होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. On7 प्राइम की बैटरी 3300mAh है.