नई दिल्लीः सैमसंग ने बेहद गुपचुप तरीके से नया स्मार्टफोन गैलेक्सी On7 प्राइम एमेजन इंडिया पर लिस्ट कर दिया है. इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियां ही साझा की गई है. स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी On7 प्राइम की कीमत 15,000 रुपये के आसपास होगी. इस लिस्टिंग से उम्मीद लगाई जा सकती है कि जल्द ये बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
एमेजन इंडिया की ऑफिशियल लिस्टिंग की मानें तो गैलेक्सी On7 प्राइम में 5.5 इंच की स्क्रीन है जो फुल HD 1080x1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. इसकी स्टोरेज एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो गैलेक्सी On7 प्राइम में 13 मेगापपिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि सैमसंग का ये बजट स्मार्टफोन सैमसंग पे सपोर्टिव होगा.
मेटल बॉडी वाला गैलेक्सी On7 प्राइम फिजिकल होम बटन के साथ आता है. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन को सैमसंग UAE की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है जिसके मुताबिक इसमें 3300mAh की बैटरी होगी.