एक्सप्लोरर
Advertisement
आज बजट स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy On8 होगा पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और खासियत
आज दोपहर 12 बजे से इस ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. ये साल 2016 में लॉन्च हुए गैलेक्सी On8 का सक्सेसर वेरिएंट है.
नई दिल्लीः सैमसंग का नया ऑन सीरीज़ स्मार्टफोन गैलेक्सी On8 (2018) आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इस फोन में 6 इंच की इनफिनिटी स्क्रीन ,एआई (आर्टिफिशियल इंजेलीजेंस) वाला कैमरा दिया गया है. आज दोपहर 12 बजे से इस ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. ये साल 2016 में लॉन्च हुए गैलेक्सी On8 का सक्सेसर वेरिएंट है.
कीमत
इस फोन की कीमत 16,990 रुपये है और ये फ्लिपाकार्ट एक्सक्लूसिव है. स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है.
स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. फोन में 6 इंच का HD+ 720x1480 पिक्सल्स का सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है.
गैलेक्सी ऑन 8 में 64 जीबी का ऑनबॉर्ड स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की अगर बात करे तो स्मार्टफोन में 4जी VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन की बैटरी 3500mAh की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
साउथ सिनेमा
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion