नई दिल्ली: कई लीक्स और टीजर के बाद आखिरकार बुधवार को सैमसंग ने अपना नया गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया. नए गैलेक्सी ऑन8 की कीमत 16,990 रुपये है और कई सारे लॉन्च ऑफर्स के साथ आता है. गैलेक्सी ऑन 8 के पिछले वर्जन को सितंबर 2016 में लॉन्च किया जा चुका है. नए मॉडल में 6 इंच का सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. हैंडसेट में एआई फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो लाइव फोकस और बैकग्राउंड ब्लर शेप के साथ आता है. फोन में पोट्रेट डॉली और पोट्रेट बैकडॉप का भी फीचर है जो आपके फोटोग्राफी अनुभव को और शानदार बनाता है. स्मार्टफोन पहले से ही सैमसंग चैट ओवर वीडियो फीचर के साथ आता है.
कीमत
फोन की कीमत 16,990 रुपये है और ये फ्लिपाकार्ट एक्सक्लूसिव होगा तो वहीं 6 अगस्त से सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी मिलेगा. स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है.
स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. पोन में 6 इंच का HD+ 720x1480 पिक्सल्स का सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 450 SoC की सुविधा दी गई है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है.
गैलेक्सी ऑन 8 में 64 जीबी का ऑनबॉर्ड स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की अगर बात करे तो स्मार्टफोन में 4जी VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन की बैटरी 3500mAh की है.