Airtel स्टोर पर सिर्फ 9,099 रुपये में मिल रहा है Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ , जानें पूरा ऑफर
यूजर्स को बस इसके लिए 9,009 रुपये और 15,799 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. टेलीकॉम कंपनी ने एलान यूजर्स को EMI पर बिल्ट इन पोस्टपेड प्लान्स की सुविधा मिलेगी. यूजर्स इस दौरान लेटेस्ट सैमसंग का फोन खरीद कर अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल का फायदा उठा सकते हैं.
नई दिल्ली: सैमसंग ने 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को के एक इवेंट में गैलेक्सी एस10 सीरीज को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी एस 10e, एस10 और एस10+ को लॉन्च किया. वहीं प्री बुकिंग के लिए कंपनी ने एलान किया कि यूजर्स इसे फ्लिपकार्ट, एमेजन और दूसरे सेलेक्टेड रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं. तीनों फोन के सेल की शुरूआत 8 मार्च से भारत में होगी.
लेकिन अब एयरटेल ने इस बात का एलान कर दिया है कि ये एस10 और एस10+ फोन को यूजर्स एयरटेल स्टोर पर से भी खरीद सकते हैं. यूजर्स को बस इसके लिए 9,009 रुपये और 15,799 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. टेलीकॉम कंपनी ने एलान यूजर्स को EMI पर बिल्ट इन पोस्टपेड प्लान्स की सुविधा मिलेगी. यूजर्स इस दौरान लेटेस्ट सैमसंग का फोन खरीद कर अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल का फायदा उठा सकते हैं.
S10 और S10e की भारत में कीमत
गैलेक्सी S10 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. बेस मॉडल यानी की 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 66,900 रुपये तो वहीं टॉप वेरिएंट यानी की 512 जीबी की कीमत 84,900 रुपये. प्रीमियम गैलेक्सी एस10+ को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. बेस मॉडल 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 73,900 रुपये तो वहीं 512 जीबी की कीमत 91,900 रुपये और 1000 जीबी की कीमत 117,900 रुपये