नई दिल्ली: टेक जाइंट सैमसंग ने पिछले महीने गैलेक्सी S10, S10+ और S10e स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया था. लॉन्च के एक महीने बाद ही कंपनी ने S10e और Galaxy S10 स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर्स का एलान किया है. इसके अलावा कंपनी HDFC बैंक के उपभोक्ताओं को S10 सीरीज पर स्पेशल ऑफर भी दे रहा है.


S10e ऑफर
गैलेक्सी S10e स्मार्टफोन की कीमत 55,990 रुपये हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन पर 5000 रुपये कैशबैक देने का एलान किया है. इसके अलावा HDFC के कस्टमर्स को स्मार्टफोन खरीदने पर 4000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि HDFC के कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को 46,990 रुपये में खरीद सकते हैं.


S10 ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी S10 स्मार्टफोन की कीमत 61,400 रुपये हैं. कंपनी इस स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 5000 हजार रुपये का कैशबैक ऑफर दे रही है. HDFC बैंक के कस्टमर्स को इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 6000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि HDFC बैंक के कस्टमर्स 61,400 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन को 53,990 रुपये में खरीद सकते हैं.


S10 Plus ऑफर
सैमसंग S10 प्लस स्मार्टफोन पर डायरेक्ट कैशबैक ऑफर नहीं दे रही है. लेकिन इस स्मार्टफोन पर कंपनी ने 9 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया है. हालांकि HDFC के कस्टमर्स को इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 6000 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा.