नई दिल्ली: आजकल जितने महंगे स्मार्टफोन्स आ रहे हैं उनके फीचर्स भी उतने ही लाजवाब हैं. लेकिन इस बीच यूजर्स को जिस एक बात की चिंता सता रही है वो ये है कि आज भी कई यूजर के स्मार्टफोन सिक्योरिटी के मामले में धोखा खा जाते हैं. जी हां ऐसा ही कुछ अभी तक के सबसे बेस्ट स्मार्टफोन यानी की सैमसंग गैलेक्सी एस10 के साथ देखने को मिली. दरअसल फोन की सबसे खास बात कैमरे के साथ इसका अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. लेकिन इसे आप आसानी से धोखा दे सकते हैं. जी हां अगर आप 3डी प्रिंटेड फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करते हैं तो ये धोखा खा जाएगा.


एक ऑनलाइन वीडियो में इस बात का खुलासा हुआ है कि फोन के इस टेक्नॉलजी और सिक्योरिटी फीचर को आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है. दरअसल फोन की 3डी टेक्नॉलजी उंगली से रिफ्लेक्ट होने वाली अल्ट्रासोनिक वेव्स से फिंगरप्रिंट पैटर्न का एक 3D मैप बनाती है. क्वालकॉम का दावा है कि यह सॉल्यूशन पुराने ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से ज्यादा सुरक्षित है जो 2D इमेज क्रिएट करता है. कंपनी के इस दावे को darkshark नाम वाले एक imgur यूजर ने चुनौती दी है.


क्या है मामला


एक यूजर ने 3डी प्रिंटेड की मदद से फोन को झट से खोल दिया और फोन स्ट्रिप की मदद से धोखा खा गया. यूजर ने लिखा कि डीएसएलआर कैमरा स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतर इमेजेस क्लिक कर सकता है और जिनकी मदद से ऐसी 3D प्रिंटेड स्लाइड्स आसानी से बनाई जा सकती हैं. इनकी मदद से सैमसंग गैलेक्सी एस10 के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को झांसा दिया जा सकता है और फोन का ऐक्सेस मिल सकता है.