टेक जाइंट सैमसंग जल्द ही अपनी प्रीमियर सीरीज में इजाफा करते हुए गैलेक्सी S सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग इस महीने के अंत में या फिर अगले महीने की शुरुआत में गैलेक्सी S9 के अपग्रेडेड वेरिएंट S10 से पर्दा हटा सकती है. साथ ही दावा किया जा रहा है गैलेक्सी S10 के साथ गैलेक्सी S10 Plus स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जाएगा.
लॉन्च से पहले ही गैलेक्सी S10 Plus की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों से मालूम चलता है कि गैलेक्सी S10 Plus में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है. इसके अलावा स्मार्टफोन में अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस और 3D सेंसर भी हो सकता है.
रिपोर्ट्स में पहले ही दावा किया जा चुका है कि गैलेक्सी S10 सीरीज में डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ही दो रियर कैमरा दिए जा सकते हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4100mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा.
स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें अब तक का सबसे पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है. हालांकि इंडिया में सैमसंग अपना खुद का Exynos 9820 चिपसेट दे सकती है.
वाई फाई तकनीक के हिसाब से सैमसंग का यह स्मार्टफोन बेहद ही खास साबित होने वाला है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में वाई फाई के सबसे लेटेस्ट स्टैंडर्ड 802.11ax का सपोर्ट दिया जा सकता है.