नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S10 Lite को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फ्लिपकार्ट ने इस फोन का टीजर भी जारी कर दिया है जिससे यह कंफर्म होता है कि यह फोन भारत में 23 जनवरी को लॉन्च किया जायेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस फोन को CES 2020 में लॉन्च किया था. यह फोन Samsung Galaxy S10 का सस्ता वेरियंट है. इतना ही नहीं कंपनी इस फोन के साथ गैलेक्सी गैलेक्सी नोट 10 lite भी लॉन्च करेगी.
फीचर्स की बात करें तो Galaxy S10 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा यह 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आएगा. दोनों ही वेरियंट्स में 128 जीबी स्टोरेज से लैस होंगे. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर, 48 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर होगा. इसके अलावा इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा.
गैलेक्सी नोट 10 Lite की भी तैयारी
फ्लिपकार्ट पर Galaxy S10 Lite के साथ गैलेक्सी नोट 10 Lite को भी लॉन्च किया जायेगा. नए Galaxy Note 10 Lite में 6.7 इंच का सुपर AMOLED फुल एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 8895 प्रोसेसर दिया जाएगा. यह फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शंस में मिलेगा और दोनों ही वेरियंट्स में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे. पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया है. इसके अलावा फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस डिवाइस के साथ S-पेन स्टाइलस भी दिया गया है.