नई दिल्ली: सैमसंग फिलहाल सूर्खियों में है और ऐसा सिर्फ फोल्डेबल स्मार्टफोन की वजह से नहीं है बल्कि कंपनी जल्द ही अपकमिंग गैलेक्सी S10 फ्लैगशिप हैंडसेट को भी लॉन्च करने वाली है. और यही वजह है कि ये फोन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है. लेकिन इस स्मार्टफोन के इतने सारे लीक्स सामने आ चुके हैं कि आप चौंक जाएंगे. नया लीक वेबसाइट Tutto एंड्रॉयड की तरफ से आया है. हालांकि इस वेबसाइट ने भी फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि ऐसा करने वाली ये कंपनी दुनिया की पहली कंपनी बन सकती है.
वेबासाइट ने जानकारी लीक करते हुए कहा कि ये सभी S10 सीरीज का सबसे पॉवरफुल डिवाइस होगा. फोन में न तो 6 जीबी, 8 जीबी या वनप्लस की तरह 10 जीबी रैम होगा बल्कि फोन में 12 जीबी का रैम दिया जाएगा और 1000 जीबी का स्टोरेज. अगर ऐसा होता है तो ये कंपनी की तरफ से पहला 12 जीबी वाला स्मार्टफोन होगा तो वहीं दुनिया का भी पहला ऐसा डिवाइस होगा जो इतने बेहतरीन फीचर के साथ आएगा. लेकिन फिलहाल इसमें वनप्लस सबसे आगे है जिसने 6T मैकलेरन एडिशन में 10 जीबी रैम दिया था.
वहीं दो और स्पेक्स की अगर बात करें तो स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले दिया जा सकता है तो वहीं अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर जो ऑप्टिकल और फिलहाल चल रहे स्मार्टफोन से काफी बेहतर होगा.
कीमत की अगर बात करें तो ये होगी कीमत
लाइट वर्जन (S10 E)
4GB RAM+ 128GB- 63,000 रुपये
रेगुलर वर्जन
6GB RAM + 128GB- 75,000 रुपये
8GB RAM+ 512GB- 95,000 रुपये
सबसे पॉवरफुल वर्जन
6GB RAM+ 128GB- 85,000 रुपये
8GB RAM+ 512GB- 1,05,000 रुपये
12GB RAM+1TB- 1,29,000 रुपये