Samsung Galaxy S10 वेरिएंट में दिया जाएगा 12 GB रैम और 1000 GB स्टोरेज
लीक्स और अफवाहों पर यकीन करें तो गैलेक्सी एस10 वेरिएंट में 12 जीबी का रैम दिया जा सकता है. हालांकि ये सिर्फ रिपोर्ट के अनुसार ही कहा जा रहा है.
नई दिल्ली: कम ही स्मार्टफोन्स ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक सुर्खियां बटोरी है लेकिन इस लाइनअप में सैमसंग का गैलेक्सी S थोड़ा अलग दिखता है. गैलेक्सी S9 को जहां इस साल अपग्रेड किया गया तो वहीं अब कंपनी S10 पर ध्यान दे रही है. लीक्स और अफवाहों पर यकीन करें तो गैलेक्सी एस10 वेरिएंट में 12 जीबी का रैम दिया जा सकता है. हालांकि ये सिर्फ रिपोर्ट के अनुसार ही कहा जा रहा है.
हांगकांग के GF Securities की रिपोर्ट के अनुसार फोन में 12 जीबी का रैम दिया जा सकता है. वहीं इसमें 1000 जीबी का स्टोरेज भी दिया जा सकता है. हालांकि ये नामुमकिन सा लगता है क्योंकि कंपनी ने अभी तक किसी डिवाइस में 10 जीबी रैम भी नहीं दिया है. कंपनी अगर सीधे 12 जीबी पर जाती है तो कीमत भी इस डिवाइस की काफी ज्यादा हो सकती है. बता दें कि इसमें शाओमी का ब्लैक शार्क HELO स्मार्टफोन ऐसा है जो 10 जीबी रैम के साथ आ चुका है.
कुछ और रिपोर्टस की अगर माने तो फोन के पीछे 4 कैमरे दिए जा सकते हैं जबकि फ्रंट में डुअल कैमरा. हैंडसेट में 6.7 इंच का स्क्रीन और 5G कैपेबिलिटी दी जाएगी. गैलेक्सी एस10 में 8150 SoC दिया जा सकता है. कहा जा रहा है कि फोन को MWC 2019 में लॉन्च किया जाएगा.