Samsung Galaxy S10e की कीमत भारत में होगी 55,900 रुपये, S10+ की कीमत 1,17,900 रुपये तक पहुंच सकती है
गैलेक्सी S10e की अगर बात करें यूजर्स को 128 जीबी वेरिएंट के लिए 55,900 रुपये देने पड़ सकते हैं. वहीं यूजर्स इन डिवाइस को 5 मार्च तक प्रीबुक कर सकते हैं. इसके लिए वो सैमसंग.कॉम/ फ्लिपकार्ट/ एमेजन/ पेटीएम टाटा क्लिक या सेलेक्टेड रिटेल आउटलेट्स को चुन सकते हैं.
नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन यानी की S सीरीज की प्री बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. गैलेक्सी S10+ की शुरूआत 73,900 रुपये से होगी जहां आपको 128 जीबी वर्जन मिलेगा तो वहीं 512 जीबी और 1000 जीबी के लिए आपको 91,00 रुपये और 1,17,900 देने पड़ सकते हैं. गैलेक्सी S10 की कीमत की शुरूआत 66,900 रुपये से होगा जहां आपको 128 जीबी वर्जन मिलेगा. वहीं यूजर्स को 512 जीबी वेरिएंट के लिए 84,900 रुपये देने होंगे.
गैलेक्सी S10e की अगर बात करें यूजर्स को 128 जीबी वेरिएंट के लिए 55,900 रुपये देने पड़ सकते हैं. वहीं यूजर्स इन डिवाइस को 5 मार्च तक प्रीबुक कर सकते हैं. इसके लिए वो सैमसंग.कॉम/ फ्लिपकार्ट/ एमेजन/ पेटीएम टाटा क्लिक या सेलेक्टेड रिटेल आउटलेट्स को चुन सकते हैं. प्रीबुक करने के बाद यूजर्स को ये डिवाइस मार्च 6 को मिलेगा तो वहीं 8 मार्च से सेल की शुरूआत होगी.
प्रीबुक करने पर यूजर्स को नया गैलेक्सी वॉच सिर्फ 9,999 रुपये में मिलेगा तो वहीं गैलेक्सी बड्स को 2,999 रुपये में. नए गैलेक्सी वॉच को 29,900 रुपये तो वहीं गैलेक्सी बड्स को 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. प्रीबुक करने वाले यूजर्स 15,000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी पा सकते हैं तो वहीं उन्हें HDFC बैंक की तरफ से 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. सबकुछ मिला कर कुल कीमत 21,000 रुपये हो जाएगी. ईएमआई ऑफर्स इन डिवाइस पर 24 महीने के लिए है.