नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने इसी साल Galaxy S10+ और Galaxy S10 दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. अब कंपनी के नए फोन को लेकर जानकारी सामने आई है. कंपनी जल्द Samsung Galaxy S11 बाजार में लेकर आ रही है. इस फोन की खास बात यह रहेगी कि इस फोन में तीन सेल्फी कैमरे होंगे. जानकारी के मुताबिक इस फोन को Samsung साल 2020 में फरवरी महीने में लॉन्च कर सकती है.
Galaxy S11 को लेकर नया खुलासा हुआ Max Weinbach के जरिए शेयर की गई है. Weinbach अनुसार Samsung का अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S11 Qualcomm और Samsung के Snapdragon 865 SoC और Exynos 9830 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है.
माना जा रहा है कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक 5x ऑप्टीकल जूम के साथ 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. फिलहाल इस फोन के बारे में और अधfक जानकारी नहीं मिली है. इसकी कीमत को लेकर भी कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है.
देशभर में Run For Unity का आयोजन, गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी
महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना में तल्खी जारी, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा- अगर हालात बदले...