नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) इस साल कई नए स्मार्टफोन बाजार में लेकर आ रही है. इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि कंपनी अपने नए Galaxy S20 को भी इसी साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
हालांकि, Samsung ने अब तक Galaxy S20 की लॉन्चिंग तारीख, कीमत और स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फोन के बारे में कई डिटेल्स लीक हो चुकी है. आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस 20 की संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में.
संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, नए Galaxy S20 को 5G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.2 इंच की पंचहोल एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 3200×1440 पिक्सल होगा.
परफॉरमेंस के लिए इस नए स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर दिया जाएगा, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा. वहीं बात कैमरा सेक्शन की करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मौजूद होगा. इतना ही नहीं सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
कनेक्टिविटी फीचर्स की बता करें तो यह फोन ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स से लैस होगा. जबकि पावर के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी.
Galaxy A51 की तैयारी
कंपनी भारत में अपनी A-सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Galaxy A51 को फरवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है. यह फोन दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में आएगा. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Galaxy A51 में 6.5 इंच O सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन दिये गए हैं. Galaxy A51 की कीमत 23,000 रुपये से शुरू हो सकती है.