नई दिल्ली: Samsung अपना नया स्मार्टफोन Galaxy 20+ को अगले महीने लॉन्च करने जा रही है. लगातार इस फोन के बारे में जानकरियां सामने आ रही हैं. वहीं इसकी कुछ फोटो भी लीक हो चुकी हैं. ऐसे में जो इस फोन का इन्तजार कर रहे हैं उनके मन में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. कुछ रिपोर्ट्स में तो इस फोन की डिटेल्स भी कन्फर्म हो चुकी हैं. Galaxy 20+ कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा.


यह बात पक्की हो गई हैं कि नए Galaxy 20+ में 120Hz  के रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा, वहीं इसकी कुछ शेयर हुई हैं जिसमें 120Hz सेटिंग का एक टॉगल दिखाया गया है जो फोन में इस फीचर को कन्फर्म करता है. 120Hz रिफ्रेश रेट के कारण इस फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy 20+ स्मार्टफोन का डिस्प्ले 3200 x 1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा. Galaxy 20 सीरीज के सभी स्मार्टफोन  जैसे Galaxy S20, Galaxy S20+ और S20 अल्ट्रा भी इसी ऑस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले रेजॉलूशन के साथ आएंगे. अगर बात डिस्प्ले साइज  की करें तो कुछ रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S20 और Galaxy S20 अल्ट्रा में 6.3 इंच और 6.9 इंच का डिस्प्ले आ सकता है.


माना जा रहा है कि  यह फोन 12  GB रैम के साथ आ सकता है. इसके अलावा इसमें LPDDR5 RAM का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 से लैस होगा, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी मिली है कि Galaxy S20 सीरीज में अल्ट्रासोनिक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. जबकि कुछ लीक्स इस बात का दवा करते हैं कि Galaxy 20+ ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा.


Galaxy S20+ बिना हेडफोन जैक सपॉर्ट के आएगा, जानकारी के मुताबिक  इसमें AKG USB Type-C इयरबड्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी.