Samsung की मोस्ट अवेटेड Samsung Galaxy S20 सीरीज अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या होगी इसकी भी जानकारी सामने आ गई है. इससे पहले कंपनी ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग की डेट जारी कर दी है. ग्राहक इस फोन को 15 फरवरी यानी आज दोपहर 12 बजे से बुक कर सकते हैं. ग्राहक Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra की प्री-बुकिंग Samsung की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं. फोन की डिलीवरी की बात करें तो शुरुआत में जो लोग फोन बुक करेंगे उन्हें इसकी डिलीवरी 6 मार्च से मिलनी शुरू हो जाएगी.


क्या है कीमत


Samsung Galaxy S20 की कीमत देश में 66,999 रुपये रखी गई है. Galaxy S20+ की कीमत की बात करें तो यह 73,999 रुपये में उपलब्ध होगी और Galaxy S20 Ultra 92,999 रुपये में मिलेगी. कीमत के लिहाज से यह फोन ग्राहकों को महंगा लग सकता है लेकिन फोन में काफी सारे शानदार फीचर्स भी हैं.



शुरुआत में फोन की प्री-बुकिंग करने वालों को कंपनी की तरफ से शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं. Galaxy S20 की प्री-बुकिंग अभी करने पर 2,999 रुपये में गैलेक्सी Buds+ और 1,999 रुपये में Samsung Care+ मिलेगा. Samsung Care+ फोन को किसी भी प्रकार के एक्सीडेंटल, फिजिकल या लिक्विड डैमेज से कवर करता है.



स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स


Samsung Galaxy S20 में 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है. Galaxy S20+ और S20 Ultra की बात करें तो इसमें 6.7 और 6.9 इंच की स्क्रीन दी गई है. Galaxy S20 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जबकि Galaxy S20+ और S20 Ultra में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. S20 Ultra में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा में फोन में 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और चौथा डेप्थ विजन या टीओएफ सेंसर दिया गया है.



Galaxy S20 और Galaxy S20+ में 64 MP का बैक कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही Galaxy S20+ में 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 एमपी का वाइड एंगल लेंस दिया गया है. S20 में 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस और वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही फोन में अनेक ऐसे फीचर्स हैं जिससे ये बेहद ही खास फोन बन जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Tecno Camon 15 भारत में 20 फरवरी को होगा लॉन्च, फोटोग्राफी के लिए होगा खास !