इंतजार खत्म: Samsung Galaxy S20 Ultra की सेल भारत में 13 मार्च से हो रही है शुरू
Samsung के Galaxy S20 Ultra की सेल शुरू होने जा रही है, जिन लोगों ने पहले इसे बुक किया था उन्हें सबसे पहले इस फोन की डिलीवरी मिलेगी.
नई दिल्ली: Samsung ने हाल ही में अपनी Galaxy S20 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था, और इस सीरिज में सबसे ज्यादा पॉपुलर और दमदार स्मार्टफोन Galaxy S20 Ultra की डिलीवरी अब जल्द ही शुरू होने जा रही है. जिन लोगों ने इस फोन की प्री-बुकिंग की थी उनके इस फोन की डिलीवरी 13 मार्च से शुरू होने जा रही है. आपको बता दें कि Galaxy S20 Ultra कंपनी का बेहद प्रीमियम डिवाइस है.
कीमत
Galaxy S20 Ultra में 12 GB रैम + 128 GB स्टोरेज, 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. भारत में इस फोन की कीमत 92,999 रुपये से शुरू होती है. जो ग्राहक इस फोन को पहले बुक नहीं करा पाए हैं वो अब इसकी सेल शुरू होने पर खरीद सकते हैं.
दमदार फीचर्स
Galaxy S20 Ultra में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग का One UI 2.0 ओएस पर कम करता है. Galaxy S20 Ultra में 100x जूम सपॉर्ट देखने को मिलता है जोकि इसका प्लस पॉइंट है. इतना ही नहीं इसमें 6.9 इंच का Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, और यह 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कंपनी ने इसमें 7nm 64-बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
बेहतरीन कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48MP का टेलिफोटो लेंस, 108MP का वाइड ऐंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर इसके रियर में दिए गये हैं. इस फोन में 10X का हाइब्रिड जूम और 100X का डिजिटल जूम भी मिलता है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इस फोन से 8K विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है जोकि सेगमेंट फर्स्ट फीचर है. यह एक फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन है और अभी तक इस फोन को टक्कर देने के लिए दूसरा कोई भी फोन भारत में मौजूद नहीं है.
यह भी पढ़ें