नई दिल्ली: Samsung Galaxy S20 Ultra का इंतजार लगातार हो रहा है. कई मायनों में यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप किलर डिवाइस साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर लगातार इस फोन की तस्वीरें और जानकारियां सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S20 Ultra को 16 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है. आइये जानते हैं इसकी संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.


सोर्स के मुताबिक Samsung Galaxy S20 Ultra कीमत काफी ज्यादा हो सकती है. यह प्रीमियम रेंज में आयेगा. इसमें स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा इसमें 5जी नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 6.9 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें कंपनी अपना एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर या फिर स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दे सकती है. इसमें एंड्रॉयड 10 मिलेगा.


फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा जोकि 10 एक्स जूम को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 40 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.


इसके साथ ही कंपनी Samsung Galaxy S20 को भी पेश करेगी, इसमें  6.2 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जोकि 120GHz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. कंपनी इसमें नया प्रोसेसर दे सकती है. यह फोन  एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. जबकि फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है.


RALCO के इस नए इको-फ्रैंडली इकोरेसर-टायर से बढ़ेगी माइलेज और प्रदूषण होगा कम

Jio के इन खास किफायती प्रीपेड प्लान में मिलता है 2GB डाटा, जानें और क्या हैं फायदे