(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये हैं Samsung Galaxy S20 Ultra के टॉप 5 फीचर्स, जानें भारत में कब होगा लॉन्च
Samsung की Galaxy S20 सीरीज लॉन्च हो चुकी है, इस सीरिज में सबसे ताकतवर स्मार्टफोन Galaxy S20 Ultra है . आइये जानते हैं इसे टॉप 5 फीचर्स ...
नई दिल्ली: Samsung ने हाल ही में अपनी नई Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. लेकिन इस सीरिज में सबसे ख़ास और दमदार Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन है. तो चलिये जानते हैं इस फोन के टॉप 5 फीचर्स के बारे में....
108MP कैमरा Samsung Galaxy S20 Ultra में एक और खास फीचर है इसका 108 मेगापिक्सल कैमरा. कंपनी ने इसमें ISOCELL Bright HM सेंसर दिया है. कंपनी ने इसमें Nona Bining फीचर भी दिया है. कंपनी ने इंडिविजुअल पिक्सल साइज को 0.8-माइक्रोन का दिया है. ऐसे में यह फोन काफी शानदार क्वालिटी की तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं.100x जूम
कंपनी ने इस फोन में 100x hybrid zoom दिया है, कंपनी ने इसे Space Zoom का नाम दिया है. यह ऑप्टिक्स, सेंसर क्रॉपिंग, पिक्सल बाइनिंग और प्रोसेसिंग पावर का कॉम्बिनेशन है. यानि इससे क्लोज शॉट भी काफी अच्छे और क्लियर रहते हैं.
जबरदस्त सेल्फी कैमरा
सेल्फी के लिए इस फोन में 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जोकि काफी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकता है.
16 जीबी रैम
नया Samsung Galaxy S20 Ultra एक दमदार स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसमें 16 जीबी रैम दी है. यानी इसमें आप मल्टीटास्किंग की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. हैंग होने जैसी समस्या इसमें नहीं मिलती. प्रोसेसर और रैम जितना ज्यादा होता है उसकी परफॉरमेंस उतनी ही बेहतर होती है.
8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा
सबसे खास बात यह है कि इस फोन में 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है. इसमें 24 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. कंपनी इसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो यह मार्च में भारत में आ सकता है.
यह भी देखें