नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी एस 6 और एस 6+ भारत में मुंबई के इवेंट में 21 मई को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सूत्रों के अनुसार फोन के लॉन्च के साथ कंपनी शायद इंफिनिटी डिस्प्ले वाले जे सीरीज से भी पर्दा उठा दे. जिसे गैलेक्सी जे 6 के नाम से जाना जाएगा. ट्विटर पर सैमसंग ने ऐलान करते हुए कहा कि इंफिनिटी डिस्प्ले वाला फोन स्टोर्स में 22 मई से उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि गैलेक्सी ए6 और ए6 प्लस को ग्लोबली इसी साल मई के महीने में लॉन्च किया जा चुका है. जिसके बाद अब फोन भारत में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दें कि फोन इंफिनिटी डिस्प्ले बेजल लेस होगा जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 होगा. फोन रडार द्वारा दोनों फोन्स की कीमतों के ऑनलाइन लीक होने के बाद ए6 की कीमत तकरीबन 18,990 रूपये होगी जिसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी. तो वहीं गैलेक्सी ए6 प्लस कीमत 22,990 रूपये होगी जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज होगा.
फोन के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी ए 6 में 5.6 इंच का डिस्प्ले होगा तो वहीं ए6 प्लस में 6 इंच का. दोनों फोन्स के एस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 होंगे. गैलेक्सी ए6 में एचडी प्लस रेजॉल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल्स के होंगे. तो वहीं बड़े फोन में एचडी प्लस रेजॉल्यूशन होगा जो 2220 x 1080 पिक्सल्स के साथ आएगा. दोनों ही फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले होंगे.
गैलेक्सी ए6 प्लस में 1.8Ghz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा जो 3 जीबी/4जीबी रैम के साथ आएगा और 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज. फोन की मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में डुअल रियर कैमरा होगा जो 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का होगा जिसमें f/1.7 और f/1.9 का अपर्चर होगा. फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/1.9 का होगा.
गैलेक्सी ए6 में 1.6Ghz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा जो 3 जीबी रैम/4 जीबी रैम के साथ आएगा तो वहीं 32 और 64 जीबी के स्टोरेज ऑपशन्स के साथ. फोन में 256 जीबी का एक्सपेंडेबल स्टोरेज स्पोर्ट भी दिया हुआ है. फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ आएगा जो f/1.7 अपर्चर पर काम करेगा तो वहीं फोन का फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का ही होगा. वहीं अगर हम बैटरी की बात करें तो गैलेक्सी ए6 में 3000mAh की बैटरी होगी तो वहीं ए6 प्लस में 3050mAh की बैटरी. दोनों फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करेंगे.
गैलेक्सी जे 6 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी जे 6 की लीक और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो फोन में 5.6 इंच का एचडी प्लस 720 पिक्सल डिस्प्ले होगा, जो एग्जीनॉस 7870 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करेगा. फोन 2 जीबी/3 जीबी/ और 4 जीबी रैम के साथ आएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा. गैलेक्सी जे6 में 3000 mAh की बैटरी होगी. आपको बता दें कि इसी के साथ एक और गैलेक्सी जे4 स्मार्टफोन को भी ऑनलाइन देखा गया जिसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले था. हालांकि फोन में इंफिनिटी डिस्प्ले का कोई ऑप्शन नहीं था. फोन का एसपेक्ट रेशियो 16:9 को होगा.
सैमसंग गैलेक्सी जे 6 के साथ कंपनी रेडमी और रेडमी 5ए सीरीज को टक्कर देने की कोशिश करेगी जो फिल्हाल भारतीय मार्केट में टॉप पर चल रही है. हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा और देखना होगा कि सैमसंग के नए फोन्स की कीमत 15000 रूपये के नीचे होती है या नहीं.