सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus, जानें फीचर्स
नई दिल्लीः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बुधवार को अपना मच अवेटेड स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 और S8+ लॉन्च कर दिया. इसके लुक को कंपनी ने बाकी गैलेक्सी डिवाइस से भी खूबसूरत बनाया है. सैमसंग ने गैलेक्सी S8 और S8+ को बेजल-लेस लुक दिया है. ये डिवाइस मेटल और ग्लास का बेहरीन कॉम्बिनेशन है.
दोनों ही डिवाइस के प्री ऑर्डर 30 मार्च ये अमेरिका में किए जा सकेंगे और 21 अप्रैल से इनकी शिपिंग शुरु होंगी. हर बार की तरह सैमसंग ने इसबार भी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. बाजार के मुताबिक इसकी कीमत कंपनी तय करेगी.
लुक सैमसंग गेलेक्सी S8 में 5.8 और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन के चारो कोने एस्क्वार्य नहीं बल्कि कर्व्ड एज दिए गए हैं जो इसकी ग्रिप को और भी बेहतर बनाता है. डिवाइस में छोटी बॉडी में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो इसे और भी खास बनाता है. सैमसंग ने अपने ट्रेडिशनल फिजिकल होम बटन से हटकर इस बार इनविजिबल होम बटन दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने डिवाइस के रियर पैनल पर कैमरे के नीचे भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.
डिवाइस में नीचे की ओर यूएसबी और 3.5mm ऑडियोजैक दिया गया है. डिवाइस में एक नई बटन भी दी गई है जो कंपनी के नए लॉन्च हुए वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट Bixby के लिए है.
स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी S8 और S8 प्लस के प्रोसेसर के लिए कंपनी ने 10nm चिपसेट बनाई है जो बैटरी की खपत को कम करता है और डिवाइस को फास्ट बनाता है. ये दोनों ही डिवाइस जगह के मुताबिक Snapdragon 835 या सैमसंग के Exynos प्रोसेसर के साथ आएंगे. 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकेगा.
बैटरी की बात करें तो कंपनी ने S8 में 3,000mAh की बैटरी दी है वहीं S8 Plus में 3500mAh की बैटरी दी है. आपको बता दें कि इतनी ही क्षमता वाली बैटरी गैलेक्सी नोट7 डिवाइस को भी दी गई थी. कंपनी ने अश्योर करते हुए बताया है कि इन डिवाइस की बैटरी 2 साल तक इस्तेमाल के बाद भी चलती रहेंगी.
The all-new #GalaxyS8 takes you beyond the limits of any phone you've known before. #UnboxYourPhone https://t.co/pHVmdc8ZNj pic.twitter.com/hyzX4xBAf3
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) March 29, 2017
कैमरा सैमसंग डिवाइस अपने बेहतरीन कैमरों के लिए जाना जाता है. इस बाक कंपनी ने गैलेक्सी S8 और S8 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है यही कैमरा कंपनी ने अपने गैलेक्सी S7 स्मार्टफोन में दिया था. वहीं फ्रंट फेसिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में बॉयोमैट्रिक अनलाक सिस्टम दिया गया है. यूजर आईरिस और फेज डिटेक्शन के जरिए फोन अनलॉक कर सकता है इसके साथ ही पैटर्न और लॉक सिस्टम भी दिया गया है.
Bixby सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ में कंपनी अपना नया वॉयस बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Bibxy किया है जो एपल सिरी, माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना को टक्कर देगा.Bixby यूजर्स के इस्तेमाल के पैटर्न को समझेगा साथ ही उसके मुताबिक काम करेगा. दी गई बटन पर हल्का से प्रेस करके यूजर Bixby होम पर पहुंच सकता हैं वहीं लंबा प्रेस करने पर यूजर Bixby के वॉयस फीचर पर पहुंच जाएगा.
ये डिवाइस कंपनी के लिए काफी मायने रखता है. पिछले साल लॉन्च किया गया गैलेक्सी नोट 7 जिसे आईफोन 7 प्लस का सबसे बड़ा कंपीटिशन माना जा रहा था इस डिवाइस की बैटरी में आग लगने के कारण सैमसंग को ये डिवाइस बाजार से वापस मंगाना पड़ा इतना ही नहीं इसकी बिक्री रोक दी गई. ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ के साथ कंपनी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. ये डिवाइस कंपनी के बाजार में नंबर-वन एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर बने रहने के लिए काफी जरुरी है.