नई दिल्ली: जानी-मानी स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी सीरीज के फोन गैलेक्सी S8 को लॉन्च करने की तैयारी में है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही अफवाहों का बाजार गर्म है. गैलेक्सी S8 को लेकर कई तरह की अफवाहों ने जोर पकड़ रखा है. इसे लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गैलेक्सी S8 का डिजिटल असिस्टेंट बिक्सबाय (Bixby) आठ भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इसका मतलब है कि गैलेक्सी S8 आठ भाषाओं के साथ बाजार में आएगा.



साउथ कोरिया के एक पब्लिकेशन ETNews की रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल मार्च तक बाजार में आने वाला गैलेक्सी S8 आठ भाषाओं के साथ आएगा. आपको बता दें भाषाओं के मामले में एपल अभी भी सैमसंग से बहुत आगे है. एपल का सिरी 30 भाषाओं को  सपोर्ट करता है. गैलेक्सी S8 का कैमरा और भी एडवांस्ड होगा. फोन के कैमरे की मदद से आप आसानी से विजुअल्स सर्च कर सकेंगे.


गैलेक्सी S8 के बॉटम पर एक बिक्सबाय बटन होगा जो काफी ज्याद एडवांस्ड होगा. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गैलेक्सी S8 का बिक्सबाय फीचर एपल के सिरी जैसा होने वाला है. एपल के सिरी फीचर से आप कमांड के जरिए ही अपने फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं. अफवाह है कि बिक्सबाय फीचर भी ऐसा ही होने वाला है.


सैमसंग गैलेक्सी S8 के दो वेरिएंट में आने की खबर है. इसमें से एक 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा और दूसरा 6.2 की स्क्रीन के साथ. 6.2 की स्क्रीन के साथ आने वाले फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी8 प्लस हो सकता है. फोन में 3.5एमएम का ऑडियो जैक होने की खबरें हैं. फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर, ड्युल कैमरा फ्रंट, बैक और स्क्रीन एडवांस्ड होने की अफवाहे हैं. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग गैलेक्सी8 की स्क्रीन आईफोन जैसी होगी