नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने सबसे शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन S8 को पिछले महीने लॉन्च किया था. ऐसी खबरें हैं कि कुछ यूजर्स को S8 के अपने आप ही रीस्टार्ट होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
यूएस के S8 यूजर्स ने स्मार्टफोन के अपने आप रीस्टार्ट होने की समस्या की शिकायत की है. इससे पहले भी स्मार्टफोन के डिस्प्ले में रेड टिंट की शिकायत सामने आ चुकी है. हालांकि, इस शिकायत के बाद सैमसंग की ओर से एक अपडेट जारी किया गया था, जिससे की यह समस्या दूर हो गई.
आपको बता दें कि नोट 7 की असफलता के बाद सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गेलेक्सी S8 और S8 प्लस को पिछले महीने ही लॉन्च किया है. सैमसंग गेलेक्सी S8 में 5.8 और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है.
गैलेक्सी S8 और S8 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है यही कैमरा कंपनी ने अपने गैलेक्सी S7 स्मार्टफोन में दिया था. वहीं फ्रंट फेसिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में बॉयोमैट्रिक अनलाक सिस्टम दिया गया है. यूजर आईरिस और फेज डिटेक्शन के जरिए फोन अनलॉक कर सकता है इसके साथ ही पैटर्न और लॉक सिस्टम भी दिया गया है.
डिवाइस में नीचे की ओर यूएसबी और 3.5mm ऑडियोजैक दिया गया है. डिवाइस में एक नई बटन भी दी गई है जो कंपनी के नए लॉन्च हुए वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट Bixby के लिए है. ये दोनों ही डिवाइस जगह के मुताबिक Snapdragon 835 या सैमसंग के Exynos प्रोसेसर के साथ आएंगे. 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकेगा.
बैटरी की बात करें तो कंपनी ने S8 में 3,000mAh की बैटरी दी है वहीं S8 Plus में 3500mAh की बैटरी दी है. आपको बता दें कि इतनी ही क्षमता वाली बैटरी गैलेक्सी नोट7 डिवाइस को भी दी गई थी.