नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस 9 प्लस कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप हेंडसेट हैं जिनका ऐलान मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले ही कर दिया गया था. लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही गैलेक्सी एस 9 मिनी को ऑनलाइन देखा गया. जिसके बाद अब ये रिपोर्ट्स आ रही हैं कि साउथ कोरियन जाएंट आने वाले हफ्तों में गैलेक्सी एस 9 एक्टिव पर से भी पर्दा उठा सकती है. गैलेक्सी एस 9 की तरह ही एक्टिव भी ज्यादा ड्यूरेबल और अलग तरह का गैलेक्सी एस 9 सीरीज़ का वेरिएंट होगा. तो आईए नजर डालते हैं लीक हुए फीचर्स में क्या है खास:
स्क्रीनशॉट के जरिए Active का हुआ खुलासा
रेडी ट्रिक्स द्वारा स्क्रीनशॉट के अनुसार, सैमसंग के मॉडल नंबर SM-G893 को 2018 के सेकंड हॉफ में लॉन्च किया जा सकता है. तो वहीं इस मॉडल को गैलेक्सी एस 9 एक्टिव इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले जिस गैलेक्सी एस 8 एक्टिव को लॉन्च किया गया था उसका मॉडल नंबर SM-G892 था. वहीं अगर फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्क्रीनशॉट से ये पता चल रहा है कि फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC है जिसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज है.
ये हैं फोन के कुछ खास फीचर्स
फोन के अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन का स्क्रीन साइज 5.8 इंच का होगा और QHD+ रेज्यूलेशन (1440x2960 पिक्सल्स). तो वहीं अगर कैमरे की बात करें तो रियर मॉड्यूल 12 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा जिसमें f/1.5 - f/2.4 ड्यूल अपर्चर होगा. फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल सेंसर का होगा जो f/1.7 अपर्चर के साथ आएगा. लीक में जो सबसे बड़ा खुलासा हुआ है वो है फोन की बैटरी. फोन की बैटरी 4000mAH की होगी. कीमत की बात करें तो आगे चलकर अगर कंपनी फोन की कीमत को नहीं बढ़ाती है तो फोन की कीमत को एस 9 मिनी की तरह ही रखा जाएगा. फोन की उपलब्धता पर गौर करें तो गैलेक्सी एस 9 मिनी को क्यू 3 2018 में लॉन्च किया जा सकता है जिसके बाद इसे आनेवाले हफ्तों में रिलीज भी किया सकता है.
पहले, गैलेक्सी एस 9 मिनी को 5.8 इंच के डिस्प्ले और एंड्रॉइड 8.0 ओरियो साथ पहली बार TEENA पर देखा गया था. तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2014 में गैलेक्सी मिनी एस 5 को लॉन्च करने के बाद सैमसंग के लिए ये पहला फ्लैगशिप हैंडसेट होगा.