(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सैमसंग के मोस्ट अवेटेड S9 और S9 प्लस स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा से होंगे लैस
सैमसंग S9 और S9 प्लस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले 25 फरवरी को लॉन्च कर रहा है.
नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई मोबाइल मेकर सैमसंग 25 फरवरी को अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S9 और S9 प्लस लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च से पहले ही इन S9 प्लस की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लिक हुई हैं, जिनसे मालूम चलता है कि इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा होगा.
@Evleaks नाम के ट्विटर हैंडल से S9 प्लस के फ्रंट और बैक दोनों की तस्वीरों की तस्वीरों को शेयर किया गया है. @Evleaks की पहचान हमेशा की स्मार्टफोन को लेकर सही जानकारी दिए जाने के लिए रही है. इस तस्वीर से मालूम चलता है कि गैलेक्सी S9 प्लस स्मार्टफोन सैमसंग का पहला डुअल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा.
S9 और S9 प्लस को लेकर अब तक सामने आई जानकारियों में इन स्मार्टफोन्स का कैमरा ही सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि S9 और S9 प्लस में अबतक की सबसे बेहतरीन कैमरा तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तकनीक के जरिए यूजर्स को कम रोशनी में भी शानदार फोटो खींचने का अनुभव मिलेगा. दावा किया जा रहा है कि दोनों ही स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है....and (by popular demand) Coral Blue. pic.twitter.com/NCTEB3GIDj
— Evan Blass (@evleaks) February 7, 2018
...in Lilac Purple. pic.twitter.com/p506mqDci4 — Evan Blass (@evleaks) February 5, 2018
इसके अलावा सामने आई जानकारियों के मुताबिक S9 में 5.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, जबकि S9 प्लस में 6.2 इंच का क्वॉडएचडी डिस्प्ले हो सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन में अबतक का सबसे तेज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4GB रैम दी जा सकती है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में क्वीक चार्जिंग से साथ 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा.