Highlights: लॉन्च हुआ शानदार कैमरा और बेहतर डिजाइन के साथ Samsung Galaxy S9 और S9+ फ्लैगशिप
आज कंपनी अपने साल 2018 का सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ बार्सिलोना के Unpaked इवेंट में लॉन्च होगा. जानें कैसे देखें लाइव और क्या हो सकता है खास.
बार्सिलोना/नई दिल्ली: सैमसंग के लिए इस साल MWC 2018 काफी अहम साबित होने वाला है. 25 फरवरी यानी आज कंपनी अपने साल 2018 का सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ बार्सिलोना के Unpaked इवेंट में लॉन्च कर रही है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन की चर्चा लंबे वक्त से टेक बाजार में है. इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर एपल आईफोन X से होगी.
Highlights
11.36 pm : गैलेक्सी S9 and S9+ 2 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. और ये बाजार में 16 मार्च से एवलेबल होंगे. .11.23pm : गैलेक्सी S9, S9+ फास्ट चार्जिंग वायरलेस चार्ज फीचर के साथ आते हैं. जो बिना कॉर्ड के चार्ज होंगे.
11.19pm : सैमसंग गैलेक्सी के ये स्मार्टफोन डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर के साथ आएंगे.
11.19pm : बिक्सबी से किसी भी फूड का न्यूट्रिशन लेवल चेक किया जा सकेगा. यहां कैमरा आपको फूड पर ले जाना होगा और जानकारी आपके सामने होगी.
11.15pm : गैलेक्सी S9, S9+ बिक्सबी सैमसंग के वॉयस असिस्टेंट के साथ आते हैं और अब ये पहले से बेहतर होगा. ये रियर टाइम भाषाओं को ट्रांसलेट करेगा.
11.12pm : एआर इमोजी को यूजर कस्टमाइज कर सकता है. इसके लिए सेल्फी लेनी होगी और ये एआर इमोजी में बदल जाएगी.
11.10pm : दोनो गैलेक्सी स्मार्टफोन डस्ट-वॉटर रेसिस्टेंड है. ये स्मार्टफोन एआर एमोजी के साथ आते हैं जिसमें यूजर अपनी शक्ल को इमोजी में बदल सकता है.
11.07pm : गैलेक्सी S9+ में डुअल वाइड एंगल , टेली लेंस दिया गया है जो बेहतरीन स्मार्टफोन देता है. जो डुअल OIS के साथ आता है.
11.02pm : ये सुपर स्लो मो में ये 960fps का वीडियो रिकॉर्ड होता है. जो इसे नॉर्मल से बेहतर बनाता है.
10.58pm : गैलेक्सी S9, S9+ डुअल अपर्चर के साथ आते हैं, कंपनी इन स्मार्टफोन में सुपर स्लोमो लेकर आई है. येे नॉर्मल स्लो मो ये काफी बेहतर है. ये 960fps का वीडियो रिकॉर्ड करता है. जो इसे नॉर्मल से बेहतर बनाता है.
10.55pm : ये स्मार्टफोन इंटेलिजेंस स्कैन, आइरिस स्कैनर के साथ आएंगे.
10.49pm : गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ मिड नाइट ब्लैक, कोरल ब्लू, ब्लैक, पर्पल, टाइटैनियम ग्रे और में उपलब्ध होगा.
10.49pm : अपने यूजर्स की जरुरत के लिए हम आज लॉन्च कर रहे है गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+.
10.45pm : अब एक ऐसे स्मार्टफोन की जरुरत है जो ना सिर्फ सिर्फ तस्वीर ले बल्कि दुनिया को किसी लाइट में बेहतरीन देख सके .
10.43pm : इन सबके अलावा स्मार्टफोन से टीवी, एसी , होम अप्लायंसेज़ कंट्रोल किए जा सकते है, बहुत कुछ और है जोौ एक स्मार्टफोन से किया जा सकता है, कई नए फीचर और जोड़े जा सकते हैं.-सैमसंग वाइस प्रेसिडेंट
10.34pm : स्मार्टफोन सबसे इनोवेटिंग चीज़ है, एक स्मार्टफोन से कॉल, मेल, तस्वीर , गाना क्लिक किया जा सकता है. आपके हर सवालों के मुताबिक हमने एक डिवाइस , स्मार्टफोन दिया-सैमसंग वाइस प्रेसिडेंट
10.34pm : शुरु हुआ सैमसंग का UnPacked इवेंट, लॉन्च होंगे गैलेक्सी S9, S9+. कंपनी का साल 2018 का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन
10.21pm : Unpaked इवेंट स्पेन के बार्सिलोना शहर में शाम 6 बजे CET ( भारतीयसमयानुसार रात 10.30 बजे) शुरु होगा.
10.20pm: सैमंसग गैलेक्सी S9 लॉन्च इवेंट बार्सिलोना में कल से शुरु होने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से ठीक एक दिन पहले हो रहा है.
कैसे देखें लाइव इवेंट
इस लॉन्च इवेंट से जुड़ी पल-पल की अपडेट पाने के लिए आप एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर बने रहें. इसे देखने के लिए सैमसंग की वेबसाइट, सैमसंग के यूट्यूब पेज, ट्विटर पेज और फेसबुक पेज से जुड़े रह सकते हैं. जहां ये इवेंट लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.
लीक्ड Galaxy S9+ की तस्वीरक्या हो सकता है गैलेक्सी S9 और S9+ में खास सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सामने लीक रिपोर्ट्स के जरिए सामने आ चुके हैं. अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी S9 और S9 प्लस में स्नैपड्रैगगन 845 चिपसेट हो सकता है ये प्रोसेसर वेरिएंट अमेरिका और चीन में ही उपलब्ध होंगे. बाकी बाजारों में इसका Exynos 9810 प्रोसेसर वेरिएंट लॉन्च होगा. मुमकिन है कि आने वाले S9 और S9+ स्मार्टफोन अभी बाजार में उपलब्ध गैलेक्सी S8 से काफी मिलते जुलते होंगे.
खबरों की मानें तो इसमें 6.2 की QHD+ सुप एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है. गैलेक्सी S9 प्लस में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और गैलेक्सी S9 में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज होगा. इवान ब्लास के मुताबिक S9 सीरीज मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, टाइटैनियम ग्रे और कोरल ब्लू में उपलब्ध होगा.
क्या होगी गैलेक्सी S9 की कीमत
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन इसे पुराने वर्जन गैलेक्सी s8 से मंहगा होगा. गैलेक्सी S9 की कीमत सैमसंग 841 यूरो (67,000 रुपये) से शुरु करेगी और अमेरिका में ये कीमत 850 डॉलर (55,000 रुपये) होगी. गैलेक्सी S9+ की कीमत यूरोप में 997 यूरो (79000 रुपये लगभग) वहीं अमेरिका में 950 डॉलर (61000 रुपये लगभग) हो सकती है.