लॉन्च से पहले Galaxy S9 और S9 Plus की तस्वीर आई सामने, जानें क्या होगा खास?
मशहूर टिपस्ट ईवान ब्लास @evleaks ने आने वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन की तस्वीर शेयर की है.
![लॉन्च से पहले Galaxy S9 और S9 Plus की तस्वीर आई सामने, जानें क्या होगा खास? samsung galaxy S9, S9 Plus feature and picture leaked by tipster evan blass, MWC 2018 लॉन्च से पहले Galaxy S9 और S9 Plus की तस्वीर आई सामने, जानें क्या होगा खास?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/15225640/Capture74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC2018) 26 फरवरी से बार्सिलोना में शुरु होने वाला है. इसी वक्त दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भी अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट करेगी जिसका नाम Unpacked होगा. माना जा रहा है कि इस इवेंट में सैमसंग अपने साल 2018 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस लॉन्च करेगी.
मशहूर टिपस्ट ईवान ब्लास @evleaks ने आने वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन की तस्वीर शेयर की है. जिसमें इन्फिनिटी डिस्प्ले नजर आ रहा है. इन्फिनिटी डिस्प्ले कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी S8 डिवाइस में नजर आ चुकी है. लुक की बात करें तो ये S8 सीरीज से ज्यादा अलग नहीं लगता.
ईवान ब्लास ने इसके स्पेसिफिकेशन का भी जिक्र किया है. गैलेक्सी S9 और S9 प्लस में स्नैपड्रैगगन 845 चिपसेट हो सकता है ये प्रोसेसर वेरिएंट अमेरिका और चीन में ही उपलब्ध होंगे. बाकी बाजारों में इसका Exynos 9810 प्रोसेसर वेरिएंट लॉन्च होगा.
गैलेक्सी S9 प्लस में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और गैलेक्सी S9 में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज होगा. सैमसंग की ओर से जारी इस इवेंट के टीजर तस्वीर पर 'कैमरा रिइमेजिन्ड' लिखा है. ऐसे में जाहिर है कि सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप में इसबार भी बेहतरीन कैमरा होगा. इवान ब्लास के मुताबिक S9 सीरीज मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, टाइटैनियम ग्रे और कोरल ब्लू में उपलब्ध होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)