सैमसंग गैलेक्सी एस9+ का सनराइज गोल्ड एडिशन हुआ लॉन्च, 68,900 रूपये की कीमत के साथ ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशन
यूजर्स को 9,000 रूपये का कैशबैक भी दिया जाएगा अगर वो फोन की पेमेंट पेटीएम मॉल या फिर ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं.
नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9+ का एक और वेरिएंट लॉन्च किया है. इस वेरिएंट को सनराइज गोल्ड एडिशन के रंग में लॉन्च किया गया है. वहीं फोन की कीमत 68,900 रूपये है. आपको बता दें कि आज से इस वेरिएंट का प्रीऑर्डर शुरू हो चुका है जो 20 जून 2018 तक रहेगा.
ऑफर
इस कलर वाले वेरिएंट की कीमत 68, 900 रूपये रखी गई है. तो वहीं भारत में ये वेरिएंट सेल के लिए 20 जून से उपलब्ध होगा. फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स की मदद से भी खरीद सकते हैं. जबकि यूजर्स फोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि आप आज ही इस डिवाइस को प्री बूक करवा सकते हैं.
अगर आप गैलेक्सी एस9+ सनराइज गोल्ड एडिशन को खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग यूजर्स को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा दे रहा है. वहीं यूजर्स को 9,000 रूपये का कैशबैक भी दिया जाएगा अगर वो फोन की पेमेंट पेटीएम मॉल या फिर ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं.
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन के अगर फीचर की बात करें तो फोन में 6.2 इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. वहीं एक्जिनॉस चिपसेट, 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम, डुअल कैमरा सेटअप के साथ फोन में 12 मेगापिक्सल के साथ फोन के फ्रंट कैमरा में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 3,500mAh की बैटरी भी दी गई है.
गैलेक्सी ए9+ वेरिएंट में टीवी कंट्रोल विजेट का ऑप्शन भी दिया गया है. इस विजट की मदद से जब आप टीवी के करीब रहेंगे तो ये चीज ऑटोमेटिकली ही आपके फोन पर आ जाएगी.