नई दिल्लीः सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 का आगाज अपने नए फ्लैगशिप गैलेक्सी S9 और S9+ के साथ किया है. जैसा कि पहले से उम्मीद थी इसबार कंपनी ने कैमरा को पहले से बेहतर किया है. दोनों स्मार्टफोन के रियर कैमरे वेरिएबल अपर्चर के साथ आते हैं साथ ही गैलेक्सी s9+ में डुअल कैमरा सेंसर दिया गया है. गैलेक्सी S9 और S9+ 16 मार्च से चुंनिंदा बाजार में उपलब्ध होगा. हालांकि कंपनी ने साफ नहीं किया है आखिर किन-किन बाजारों में ये मार्च में उपलब्ध होगा. 2 मार्च से इसकी प्री-बुकिंग की जा सकती है. ये स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू , लिएक पर्पल और टाइटेनिय ग्रे में आएंगे.


कीमत
सैमसंग के गैलेक्सी S9 की कीमत 719 डॉलर (लगभग 46000 रुपये ) और गैलेक्सी S9+ की कीमत 839.99 डॉलर (54,000 रुपये लगभग) है. हालांकि भारत में इसकी कीमत क्या होगी इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.


गैलेक्सी S9 and S9 प्लस के स्पेसिफिकेशन



गैललेक्सी S9 और S9 प्लस में 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. गैलेक्सी S9 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आती है और S9 प्लस 6.2 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. दोनों की रिजॉल्यूशन 2960 x1440 पिक्सल है. इसबार के गैलेक्सी स्मार्टफोन की तुलना में थोड़े बड़े हैं. दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का साथ आएंगे. ये वेरिएंट नॉर्थ अमेरिका के बाजारों के लिए होगा. इसके अलावा सभी बाजारों में इसका Exynos प्रोसेसर वर्जन आएगा. उम्मीद के मुताबिक गैलेक्सी S9 में 4 जीबी रैम और S9 प्लस में 6 जीबी रैम दी गई है. साथ ही ये 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे जो बढ़ाए जा सकेंगें.



कैमरा इस साल के गैलेक्सी स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाईलाइट है. गैलेक्सी S9 सिंगल लेंस कैमरा के साथ आता है वहीं S9 प्लस डुअल कैमरा के साथ आता है. ये डुअल अपर्चर के साथ आते हैं जो मैनुअली भी एडजस्ट किए जा सकते हैं. कम रोशनी में यो f/1.5 और ज्यादा रोशनी में ये कैमरा f/2.4 अपर्चर पर खुद सेट हो जाता है.


गैलेक्सी S9 में 12 पिक्सल का जुअल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. जो 30 फीसदी बेहतर प्रदर्शन लो लाइट में देता है. कंपनी ने इस बार सुपर स्लोमो उतरा है. ये सुपर स्लो मो मेंये 960fps का वीडियो रिकॉर्ड होता है. जो इसे नॉर्मल से बेहतर बनाता है. याद रहे स्लोमो आईफोन का फीचर है.


गैलेकेसी S9प्लस में 12+12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल कैमरा के साथ आता है. इसके फ्रंट कैमरे वैरिएबल अपर्चर के साथ नहीं आते लेकिन ये नोट 8 जैसा ही है. कंपनी ने इसमें पोट्रेड मोड भी दिया है लेकिन इसे लाइव फोकस का नाम दिया गया है.



एक नई चीज कंपनी ने इन स्मार्टफोन में जोड़ी है एआर इमोजी जो कॉन्सेप्ट में थोड़-थोड़ा एपल के एनइमोजी से मिलता है लेकिन काफी अलग है. एआर एमोजी में यूजर अपनी शक्ल को इमोजी में बदल सकता है. बिक्सबी से किसी भी फूड का न्यूट्रिशन लेवल चेक किया जा सकेगा. यहां कैमरा आपको फूड पर ले जाना होगा और जानकारी आपके सामने होगी. सैमसंग गैलेक्सी के ये स्मार्टफोन डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर के साथ आएंगे. गैलेक्सी S9, S9प्लस फास्ट चार्जिंग वायरलेस चार्ज फीचर के साथ आते हैं. जो बिना कॉर्ड के चार्ज होंगे.


गैलेक्सी S9 में 3000mAh, S9 प्लस में 3,500mAh की बैटरी दी गई है. दोनों ही IP68 सर्टिफायड है यानी वाटर-डस्ट रेसिस्टेंट है.