नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने 10 साल पूरे होने पर अपने कस्टमर्स को डिस्काउंट देने का फैसला किया है. इसके साथ ही HDFC बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को कैशबेक और फ्री गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे. सेल के बारे में बताते हुए सैंमसंग ने कहा कि डिस्काउंट ऑफर सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज पर दिया जाएगा. ये सेल 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी.


सैमसंग गैलेक्सी सीरीज S10e पर है इतना कैशबैक-

अगर आप सैमसंग गैल्क्सी S10e खरीदते हैं तो तुरंत ही आपको 8 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा आप HDFC बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलग से 6 हजार रुपये का कैशबैक अलग से मिलेगा. यानि कुल 14 हजार रुपये का कैशबैक आपको मिल सकता है.  सैमसंग गैलेक्सी S10e की कीमत 55 हजार 900 रुपये है.

Samsung Galaxy A51 की तस्वीर हुई लीक, जानिए- क्या हैं फोन के खास फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज S10,S10 प्लस पर इतना डिस्काउंट-

अगर आप सैमसंग गैलेक्सी S10 खरीदते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. S10 प्लस अगर खरीदते हैं तो आपको 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर दोनों ही फोन पर आपको 6 हजार रुपये का कैशबैक अलग से मिलेगा. आपको बता दें कि सैमसंग S10 की कीमत 69 हजार 999 रुपये है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी S10 प्लस की कीमत 79 हजार 999 रुपये है.

बात करें सैमसंग गैलेक्सी A30 की तो इस पर भी डिस्काउंट चल रहा है. इसकी कीमत 18 हजार 900 रुपये है. जो कि इस समय 15 हजार 999 रुपये में मिल रहा है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी A50(4 जीबी) वाले मोबाइल की कीमत 19 हजार 999 रुपये है. जिस पर सैमसंग 4 हजार 901 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A70 पर सैमसंग डिस्काउंट नहीं दे रहा है. बाजार में A70 की कीमत 28 हजार 999 रुपये है. अगर आप ये मोबाइल खरीदते हैं तो आपको सैमसंग के 1 हजार 999 रुपये के ब्लूटूथ हेडफोन मिलेंगे.

ये हैं 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोंस, जिनकी कीमत है 20,000 रुपए से कम