Samsung Galaxy Smart Tag+ भारत में आज हो सकता है लॉन्च, जानें क्या है ये और किस काम आता है
अगर आप जल्दबाजी में अपनी घर का ऐसी बंद करना भूल जाते हैं और घर से काफी दूर आ जाते हैं, तो इस डिवाइस की मदद से आप आसानी से अपने घर का एसी बंद कर सकते हैं.
टेक कंपनी सैमसंग ने पिछले दिनों डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए Samsung Galaxy Smart Tag+ लॉन्च किया था. वहीं आज ये भारत में एंट्री करने जा रहा है. घर की बाकी डिवाइस को कंट्रोल करने में ये डिवाइस मददगार साबित होती है. यह एक ब्लूटूथ डिवाइस है, जिसे कंपनी ने यूजर फ्रेंडली बनाया है. कंपनी ने इससे पहले भी एक वेरिएंट को लॉन्च किया था. हालांकि, यह उसका अपग्रेड वर्जन है.
ये है कीमत
सैमसंग गैलेग्जी स्मार्ट टैग प्लस लेटेस्ट वर्जन की करीब तीन हजार रुपये रखी गई है. साथ ही दो यूनिट लेने पर इसकी कीमत करीब 4,800 तय की गई है. इससे पहले इस स्मार्टटैग प्लस डिवाइस को पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था. कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस ट्रैकर के रूप में काम करता है, जो ब्लूटूथ से सपोर्ट करता है.
ऐसे आता है काम
यह एक स्मार्ट डिवाइस है, जिसके जरिए आप अपने घर के अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. यदि आप जल्दबाजी में अपनी घर का ऐसी बंद करना भूल जाते हैं और घर से काफी दूर आ जाते हैं तो इस डिवाइस की मदद से आप आसानी से अपने घर का एसी बंद कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इस डिवाइस की मदद से आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम को कंट्रोल भी कर सकते हैं. आज के समय में यह एक बेहद कारगर डिवाइस माना जा है.
ये भी पढ़ें
इंतजार खत्म! इस दिन होगा Apple Event 2021, इन प्रोडक्ट्स से उठ सकता है पर्दा
Telegram पर जल्द आएगा ये खास फीचर, वॉइस चैट को कर सकेंगे शेड्यूल