नई दिल्ली: सैमसंग ने हाल ही में खुलासा किया कि वो इस साल के अंत तक अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर देगा. लेकिन अब एक और रिपोर्ट ऐसी आ रही है जिसमें ये कहा जा रहा है कि कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मार्केट में उतार सकती है. सैमसंग गैलेक्सी पी और गैलेक्सी आर नाम के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है. इन डिवाइस को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. गैलेक्सी पी स्मार्टफोन को गैलेक्सी पी1 प्रोसेसर कहा जाएगा जिसमें 3 और 4 जीबी रैम दिया जाएगा.


इस फोन के साथ सैमसंग तीसरी ऐसी कंपनी बन जाएगी जो इस फीचर को अपने फोन में देगी. सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 में भी इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जा सकती है. कंपनी ने इसके लिए यूएस के पेटेंट ऑफिस में एक पेटेंट भी फाइल कर दिया है.


सैमसंग ने जनवरी में इस तरह का कोई पेटेंट फाइल किया था तो वहीं USPTO ने इसे 26 जुलाई 2018 को फाइल किया. नया बायोमैट्रिक टेक्नॉलजी साल 2019 तक स्मार्टफोन्स में आ जाएगा. हाल ही में सैमसंग ने अपने दो प्रीमियम स्मार्टफोन्स के बारे में कहा कि अगले महीने से इन फोन में सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे. इन हैंडसेट में गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी एस 6 एड्ज शामिल हैं. दोनों स्मार्टफोन्स तीन साल पुराने हैं जिन्हें सिक्योरिटी अपडेट्स की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.