नई दिल्ली: सैमसंग इंडिया ने कल अपना फ्लैगशिप टैबलेट गैलेक्सी टैब एस 4 बाजार में उतारा. एंड्रॉयड ओएस पर आधारित यह टैब डेक्स और एस पेन के साथ बाजार में उपलब्ध होगा. कंपनी के जरिए जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि यह टैब इमर्सिव डिस्प्ले, चार स्पीकर और अन्य फीचर से लैस है.




सैमसंग इंडिया के मोबाइल हेड आदित्य बब्बर ने कहा, “हमें सैमसंग के फ्लैगशिप टैबलेट गैलेक्सी टैब एस 4 को बाजार में उतारने का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. यह टैबलेट ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो घर पर या ऑफिस में या किसी भी स्थान पर इसके जरिए अधिक से अधिक काम निपटाना चाहते हैं.”




सैमसंग डेक्स के माध्यम से कोई भी यूजर टैब का इस्तेमाल एक कंप्यूटर की तरह कर सकता है. यह टैब काले और ग्रे रंगों में उपलब्ध है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 57,900 रुपये रखी है.