(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung Galaxy Tab S6 Lite एस पेन के साथ हुआ लॉन्च, इन खास फीचर्स से है लैस
पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी टैब एस 6 की तरह सैमसंग ने टैबलेट गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट लॉन्च कर दिया है. इसके साथ एक पेन भी दिया गया है.
नई दिल्ली: सैमसंग ने इंडोनेशिया में एक नया टैबलेट गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट लॉन्च किया है. हालांकि टैबलेट की कीमत और अवेलेबिलिटी के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है. सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट 'एंगोरा ब्लू', 'शिफॉन पिंक' और 'ऑक्सफोर्ड ग्रे' के तीन कलर ऑप्शन के साथ दिया गया है.
सैमसंग का नया टैबलेट गैलेक्सी टैब एस 6 जैसा ही है जो पिछले साल लॉन्च हुआ था, लेकिन इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी है. टैबलेट दो स्टोरेज वैरिएंट 6GB रैम + 64GB और 128GB स्टोरेज में अवेलेबल होगा. इसमें एस पेन भी दिया गया है.
Samsung Galaxy Tab S6 Lite में 10.4-इंच WUGXA (1,200x2,000 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दी गई है. टैबलेट ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलेगा. जिसमें 4GB रैम दी गई है. हालांकि सैमसंग ने चिपसेट नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह Exynos 9611 SoC होने की उम्मीद है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑटो-फोकस और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट में 7,040mAh की बैटरी है जिसका वीडियो प्लेबैक समय 13 घंटे तक है.
ये भी पढ़ें
Google ने फूड सर्विस वर्कर्स के लिए बनाया Doodle, मुश्किल वक्त में काम करने के लिए दिया सम्मान नहीं कराना चाहते हर महीने रिचार्ज तो अजमाएं Jio,Vodafone, Airtel के ये खास Yearly प्लान