Samsung Galaxy Tab S7, S7 + के फीचर्स लीक, फास्टर एस-पेन के साथ हो सकता है लॉन्च
सैमसंग अनपैक्ड ईवेंट में 5 अगस्त को गैलेक्सी टैब एस7 और एस प्लस को लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 और गैलेक्सी टैब S7 + दोनों एक डुअल रियर-कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं. दोनों ही टैबलेट्स क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 प्लस SoC पर रन करेंगे.
सभी की निगाहें सैमसंग के आगामी गैलेक्सी अनपैक्ड ईवेंट पर हैं जो 5 अगस्त 2020 को होने जा रहा है. इस इंवेंट में कंपनी अपने मोस्ट अवेटेड टैबलेट को भी लॉन्च कर सकती है. नए सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 टैबलेट के वायरलेस डीएक्स टेक्नोलॉजी के एक फास्टर एस पेन के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है. डीएक्स के होने से टैब को डेस्कटॉप कम्प्यूटर के रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करने की सुविधा मिलेगी.
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है S7 टैबलेट जर्मन न्यूज पोर्टल विनफ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर भी होंगे. गैलेक्सी टैब S7 और S7 + गैलेक्सी टैब S6 की तुलना में आकार में बहुत अलग होंगे जो कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए थे. एस7 प्लस को 28.4 x 1752 के रिजॉल्यूशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 12.4 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है. वहीं एस7 में 11 इंच के छोटे 2560 x 1600 एलसीडी डिस्प्ले और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने की बात कही जा रही है. दोनों ही स्क्रीन में 120 हर्ट्ज के साथ हाई रिफ्रेश रेट की सुविधा होगी.
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज गैलेक्सी टैब एस7 के दोनों ही मॉडल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 865प्लस पर रन करेंगे और इसी के साथ इसमें एक्स55 5जी मॉडेम के अलावा बेस 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शंस होंगे.
ऐसा हो सकता है कैमरा सेटअप टैबलेट में 13एमपी कैमरा का सेटअप हो सकता है. 5एमपी वाइड-एंगल कैमरा पीछे और 8एमपी का कैमरा सामने की ओर होगा. दोनों टैबलेट में चार स्पीकर भी होंगे जो कि AKG और डॉल्बी एटमोस ऑप्टिमाइज़ होने की उम्मीद है.
बैटरी ऑप्शन भी हैं दमदार गैलेक्सी टैब एस7 को 7040Mah बैटरी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा जबकि गैलेक्सी टैब एस7प्लस को 45वार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10090Mah बैटरी के साथ पेश किया जाएगा.
Samsung ने इसी साल दक्षिण कोरिया में नया Galaxy Tab S6 5G को लॉन्च किया था. खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला 5G टैबलेट है. इस डिवाइस की कीमत करीब 60,500 रुपये रखी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी पिछले साल Galaxy Tab S6 और Galaxy Tab S5e को भी लॉन्च कर चुकी है.
Google Pixel 4a स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ इस दिन हो सकता है लॉन्च, Oneplus से होगा मुकाबला Realme और Gionee को चुनौती देने के लिए Amazfit Bip S Lite स्मार्टवाच हुई लॉन्च, जानिए कीमत