नई दिल्ली: सैमसंग पहला ऐसा स्मार्टफोन मेकर है जो फ्लिपफोन में अपना भविष्य देख रहा है. कंपनी इस दौरान साल 2019 में फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. दक्षिण कोरियन कंपनी अब गैलेक्सी W2019 फ्लिप फोन को लेकर कोई सिक्रेट नहीं रखना चाहती. डिवाइस को लेकर TEENA पर नई जानकारी दी गई है.


TEENA के अनुसार गैलेक्सी W2019 में 4.2 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं फ्लिप फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा. हालांकि TEENA के पास इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं थी फोन की बैटरी 3000mAh की है.


वहीं कुछ और जानकारी की अगर बात करें तो फोन में डुअल स्टैंडबाई के साथ डुअल सिम सपोर्ट की सुविधा हो सकती है. गैलेक्सी नोट 9 और S9+ जिस एंड्रॉयड पर काम करता है ये फोन भी उसी पर काम करेगा. कैमरे की मामले में भी तकरीबन ये फोन इन्हीं दो फोन की तरह होगा.


हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि सैमसंग 2019 में अपना ये फोन लॉन्च करेगा तो ये चीनी मार्केट तक ही सीमित रहेगा या इस ऑफिशियल भी किया जाएगा. अगर ये फोन ऑफिशियल हुआ तो इसकी कीमत 1,92,000 रुपये हो सकती है.